Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास है ये आई-डी कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई

    अगर आप किसी स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फुल टाइम स्टूडेंट हैं और आपकी आयु 12 साल या अधिक है तो आप आईएसआईसी (ISIC) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 01 May 2019 07:14 PM (IST)
    स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास है ये आई-डी कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। यूनेस्को की तरफ से जारी अंतरराष्ट्रीय छात्र पहचान पत्र (ISIC) स्टूडेंट्स के लिए पूरी दुनिया में मान्य है, जिसमें लगभग 130 देश शामिल हैं। अगर आप किसी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फुल टाइम स्टूडेंट हैं और आपकी आयु 12 साल या अधिक है, तो आप आईएसआईसी (ISIC) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक वर्चुअल और प्लास्टिक दोनों प्रकार का कार्ड है, जिससे दुनिया भर के स्टूडेंट अपनी पहचान के रूप में दिखा सकते हैं। इसके जरिए दुनिया भर में स्टूडेंट छूट और ऑफर के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ISIC कार्ड से इंटरनेशनल लेवल पर स्टूडेंट्स सर्विस तक पहुंचा जा सकता है। ग्लोबल स्टडी अवार्ड्स स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ आईएसआईसी कार्ड होल्डर को घर, मनोरंजन, भोजन, पेय, सर्विस, खरीदारी, खेल, अध्ययन, टूर आदि पर छूट मिलती है।

    यह कार्ड यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों, छात्र संगठनों, राष्ट्रीय सरकारों और दुनिया भर में शिक्षा के मंत्रालयों द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह कार्ड 12 साल या उससे अधिक उम्र के स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फुल टाइम स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

    ISIC कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन:

    ऑनलाइन: ऑनलाइन आईएसआईसी कार्ड के आवेदन के लिए आईएसआईसी की वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद देश का चयन करें। फॉर्म भरकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। भारत में इसके लिए 590 का शुल्क देना होगा। कार्ड 3-4 सप्ताह के बीच में स्टूडेंट तक पहुंच जाएगा।

    आवश्यक दस्तावेज:

    • सफेद या नीले बैकग्राउंड वाले जेपीजी फॉर्मेट में फोटो चाहिए।
    • फुल टाइम स्टूडेंट के प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी (जेपीईजी, जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट ) चाहिए। इसके लिए यूनिवर्सिटी कार्ड, स्कूल का कार्ड और ऑफिशियल एनरोलमेंट नंबर आदि।
    • जेपीजी, जेपीईजी या पीडीएफ फॉर्मेट में पहचान प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी, इसके लिए पासपोर्ट, पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस आदि इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • पेमेंट के लिए PayPal या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

    नजदीकी ISIC ऑफिस जाकर अप्लाई कर सकते हैं: ISIC कार्ड जारी करने वाले ऑफिस में यह कार्ड तुरन्त खरीदा जा सकता है। लोकल ISIC ऑफिस के बारे में ऑनलाइन जानकारी निकाल सकते हैं। इसके लिए साथ में पहचान पत्र, स्टूडेंट आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना जरूरी है।

    आवश्यक दस्तावेज:

    • स्कूल या यूनिवर्सिटी का फुल टाइम स्टूडेंट प्रमाण पत्र।
    • स्कूल या यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी पत्र, जिसमें तारीख से लेकर अन्य जानकारी दी गई हों। वैसे तो ऑरिजनल कॉपी ही चाहिए, लेकिन फोटो कॉपी और फैक्स भी लिए जा सकते हैं।
    • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र आदि)
    • हाल ही का पासपोर्ट साइज का फोटो

    आईएसआईसी से पुष्टि हो जाने के बाद स्टूडेंट की ISIC प्रोफाइल एक्टिवेट हो जाती है। आईएसआईसी अकाउंट में लॉग इन करके ऑनलाइन आईएसआईसी से मिलने वाला बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। आईएसआईसी कार्ड 12 माह तक वैलिड रहता है। आईएसआईसी कार्ड के लिए शुल्क 500 रुपये + 18 फीसद जीएसटी है।