IRCTC Tour Package: इन सर्दियों में लीजिए राजस्थान घूमने का मजा, IRCTC लेकर आया है यह शानदार टूर पैकेज

सर्दियों के मौसम में बड़ी तादाद में सैलानी रजस्थान की सैर करने आते हैं। राजस्थान विदेशी सैलानियों के फेवरेट इंडियन टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। यहां की संस्कृति महल और राजशाही मेहमाननवाजी का हर कोई मुरीद है।