Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Shimla Manali Tour: इन सर्दियों में लीजिए शिमला और मनाली का मजा, IRCTC लेकर आया है यह शानदार एयर टूर पैकेज

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 04:48 AM (IST)

    हिमाचल की राजधानी शिमला और मनाली यह दो जगहें हमेशा से ही काफी बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी तरफ लुभाती रही हैं। सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के बाद इन दोनों ही जगहों का नाजारा अलग ही हो जाता है।

    Hero Image
    शिमला और मनाली यह दो जगहें हमेशा से ही काफी बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी तरफ लुभाती रही हैं

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में कई सारे लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में पहाड़ों की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने का मन बना रहे हैं तो, हिमाचल प्रदेश आपके लिए सबसे बेहतर जगहों में से एक विकल्प साबित हो सकता है। हिमाचल की राजधानी शिमला और मनाली यह दो जगहें हमेशा से ही काफी बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी तरफ लुभाती रही हैं। सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के बाद इन दोनों ही जगहों का नाजारा अलग ही हो जाता है। IRCTC इन दोनों ही जगहों पर जाने का मन बना रहे लोगों के लिए बेहद ही शानदार एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इस टूर पैकेज की खास बात यह है कि इसमें आपको कुल्लू-मनाली और शिमला के साथ साथ चंडीगढ़ की सैर का मौका भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर का कार्यक्रम

    यात्रा की शुरुआत कोच्ची एयरपोर्ट से होगी। सैलानी कोच्ची एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद यात्री सड़क के रास्ते शिमला के लिए रवाना होंगे। शिमला पहुंचने के बाद यात्री सीधा होटल में रात का आराम और डिनर करेंगे। इसके अगले दिन सैलानी सुबह का ब्रेकफास्ट करके शिमला के पास स्थित हिल स्टेशन कुफ्री के लिए निकल जाएंगे। कुफ्री की सैर करके यात्री वापस शाम के वक्त शिमला में माल रोड की सैर करेंगे।

    इसके अगले दिन यात्री सुबह का नाश्ता करके मनाली के लिए निकल जाएंगे। मनाली जाने के रास्ते में यात्री कुल्लू की सैर भी करेंगे। मनाली पहुंचने के बाद सैलैनी होटल में चेक इन करेंगे। होटल में रात भर आराम करने के बाद यात्री अगली सुबह ब्रेकफास्ट करके मनाली की सैर पर निकलेंगे। मनाली में यात्री हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर स्नान, वन विहार, तिब्बती मठ और क्लब हाउस जैसी जगहों की सैर करेंगे। इसके अगले दिन यात्री रोहतांग पास और अटल टनल की यात्रा पर निकल जाएंगे। रोहतांग पास से मनाली लौटने के रास्ते में यात्री सोलंग वैली की यात्रा भी करेंगे। इसके अगले दिन यात्री मनाली से चंडीगढ़ के लिए निकल जाएंगे।

    चंडीगढ़ पहुंचने पर यात्री होटल में रात का आराम करने के बाद, अगले दिन चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और पार्टीशन म्यूजियम की सैर करेंगे। दोपहर में यात्री चंडीगढ़ एयरपोर्ट से लापस कोच्ची के लिए उड़ान भरेंगे।

    कितने का है टूर पैकेज

    मनाली और शिमला के छह रात और सात दिन वाले इस टूर पैकेज के लिए आपको 34,995 रुपये खर्च करने होंगे।