Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC पर NRI भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन: स्टेप-बाई-स्टेप समझिए लॉग इन आईडी जेनरेट करने का तरीका

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 08:44 PM (IST)

    आईआरसीटीसी में सभी एनआरआई यूजर को अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी

    IRCTC पर NRI भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन: स्टेप-बाई-स्टेप समझिए लॉग इन आईडी जेनरेट करने का तरीका

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत में ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है। इस वेबसाइट पर ट्रेन के टिकट के साथ होटल, हॉलिडे पैकेज, ई-कैटरिंग सर्विस, टूरिस्ट ट्रेन टिकट और चार्टर ट्रेनों आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। अब NRI भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए सिर्फ उन्हें IRCTC पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता है। भारत से बाहर रहने वाले इंटरनेशनल/एनआरआई आईआरसीटीसी यूजर को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इंटरनेशनल यूजर भारतीय रेल की टिकट, होटल बुक, हॉलिडे पैकेज आदि को बुक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआरसीटीसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाकर एनआरआई यूजर ई-टिकट, तत्काल टिकट, ट्रेन की स्थिति की जांच, ट्रेन रूट्स, रिजर्वेशन, टिकट कैंसल करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी में सभी एनआरआई यूजर को अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।

    IRCTC पर NRI यूजर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-

    स्टेप 1: सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना है।

    स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रजिस्टर लिंक पर क्लिक कीजिए।

    स्टेप 3: उसके बाद नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कीजिए।

    स्टेप 4: रजिस्टर पर क्लिक कीजिए।

    स्टेप 5: अगर दर्ज की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ठीक है तो पॉप-अप विंडो पर ओके पर क्लिक कीजिए।

    स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन होने के बाद ईमेल चेक कीजिए।

    स्टेप 7: आईआरसीटीसी से भेजे गए रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन मेल पर क्लिक हियर का चयन कीजिए।

    स्टेप 8: क्लिक हियर लिंक यूजर को सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दोबारा ले जाएगा।

    स्टेप 9: लॉगिन बटन पर क्लिक कीजिए।

    स्टेप 10: रजिस्ट्रेशन फीस देने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कीजिए।

    स्टेप 11: ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए पैमेंट कीजिए।

    स्टेप 12: पैमेंट होने के बाद अपना मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन प्रोसस पूरा कीजिए।

    स्टेप 13: रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे गए वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करके अपना ईमेल वेरिफाई कीजिए।

    स्टेप 14: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कीजिए।

    स्टेप 15: अब आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कीजिए।