Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 7 बीमारियों के मरीजों को मिलती है रेलवे के किराए में 100 फीसद तक की छूट

    By Pramod Kumar Edited By:
    Updated: Sun, 07 Oct 2018 06:00 PM (IST)

    भारतीय रेलवे में कुछ बीमारियों के मरीजों को सस्ते में सफर करने की सुविधा मिलती है।

    इन 7 बीमारियों के मरीजों को मिलती है रेलवे के किराए में 100 फीसद तक की छूट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय रेलवे में कुछ बीमारियों के मरीजों को सस्ते में सफर करने की सुविधा मिलती है। मरीजों पर किराए का बोझ कम करने के लिए रेलवे ने यह सुविधा दी है। इसके तहत कुछ मरीजों को ट्रेन टिकट पर 100 फीसद तक की छूट मिलती है। मरीजों के साथ उनके एक सहायक के लिए भी यह छूट होती है। आइये जानते हैं कि किन बीमारियों के पीड़ितों को रेलवे के किराए में छूट मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के मरीजों को 50-100 फीसद छूट

    कैंसर मरीजों को ट्रेन टिकट पर 50 से 100 फीसद तक की छूट मिलती है। कैंसर पीड़ित को ट्रेन के सेकंड, फर्स्ट क्लास और एसी चेयर कार में सफर करते वक्त 75 फीसद, स्लीपर और 3AC में सफर पर 100 फीसद और 1AC और 2AC में सफर पर 50 फीसद की छूट मिलती है। इसके अलावा मरीज के सहायक को भी ट्रेन किराए में छूट दी जाती है। इसके लिए स्लीपर और 3AC में 75 फीसद छूट मिलती है। इन दोनों के अलावा बाकी किसी भी क्लास में मरीज के बराबर छूट मिलती है।

    एड्स मरीज

    एड्स पीड़ितों के लिए भी किराए में छूट का प्रावधान है। एड्स मरीजों को नॉमिनेटेड आर्ट सेंटर में इलाज और चेकअप के लिए 50 फीसद छूट मिलती है। यह छूट सेकंड क्लास से सफर के लिए होती है।

    थैलेसीमिया, दिल और किडनी के मरीज

    थैलेसीमिया दिल और किडनी के मरीजों और उनके साथ एक सहायक को ट्रेन किराए पर छूट मिलती है। इसके अलावा दिल के मरीज को हर्ट सर्जरी और किडनी के मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस के लिए छूट मिलती है। इनको सेकंड क्लास, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, 3AC, AC चेयर कार के किराए में 75 फीसद और 1AC और 2AC में किराए पर 50 फीसद की छूट मिलती है।

    सिकल सेल एनीमिया और एप्‍लासिटक एनीमिया पीड़ित

    इन बीमारियों के मरीजों को इलाज और चेकअप के लिए ट्रेन से आने-जाने पर टिकट में 50 फीसद की छूट मिलती है। यह छूट स्‍लीपर, एसी चेयर कार, AC 3 टीयर और AC 2 टीयर क्‍लासेज से सफर में लागू होती है।

    टीबी और नॉन इन्‍फेक्‍शन वाले कुष्‍ठ रोग के मरीज

    टीबी और नॉन इन्‍फेक्शियस कुष्‍ठ रोग के मरीजों को ट्रेन किराए में छूट मिलती है। इन्हें सेकंड, स्‍लीपर और फर्स्‍ट क्‍लास में अकेले या एक सहायक के साथ सफर करने पर कुल किराए पर 75 फीसद छूट मिलती है।

    हीमोफीलिया मरीज

    हीमोफीलिया के मरीजों को इलाज या चेकअप के लिए आने-जाने पर ट्रेन के किराए में रियायत मिलती है। मरीज के साथ एक सहायक पर भी यह छूट लागू होती है। इस छूट के तहत टिकट पर सेकंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर आदि में सफर पर 75 फीसद का डिस्काउंट मिलता है।

    ऑस्‍टोमी के मरीज

    ऑस्‍टोमी के मरीजों के लिए मासिक और तिमाही पास बनते हैं। इनको छूट इन्हीं पास के आधार पर मिलती है। ऑस्टोमी के मरीज को किसी भी उद्देश्‍य के लिए ट्रेन से सफर करने पर 50 फीसदी छूट मिलती है। उनके साथ एक सहायक के लिए भी यह छूट लागू होती है।