HAL Stake Sale: सरकार डिफेंस कंपनी एचएएल में बेचने जा रही हिस्सेदारी, 2450 रुपये होगी एक शेयर की न्यूनतम कीमत

Government to Sell HAL Stake via OFS एचएएल एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 1940 में हुई थी। इसे दुनिया की सबसे पुरानी अग्रणी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से माना जाता है।