सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवसर का खिड़कियां खोल रहा भारत का एमएंडई सेक्टर, सभी सेगमेंट में हुआ अधिकतम विस्तार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 04 May 2023 03:04 PM (IST)

    सांस्कृतिक प्रतिबंधों का युग समाप्त हो रहा है। मल्टी-मीडिया-मल्टी-विंडो आने वाले दिनों में सूचनाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभा सकता है। ये सेक्टर ऑ ...और पढ़ें

    Hero Image
    India media and entertainment sector opening windows of opportunity

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय मीडिया और मनोरंजन (एमएंडई) का उपभोक्ता आधार बड़ा, लेकिन विषम है। यह कंटेंट का भूखा है। अच्छे कंटेंट के लिए उपभोक्ता उचित कीमत भी देने के लिए तैयार है। इसके अलावा वह इसके लिए नई-नई प्रौद्योगिकी को भी अपना रहा है, चाहे वह स्ट्रीमिंग हो, डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन शिक्षा, ई- कॉमर्स, सोशल मीडिया या गेमिंग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उद्योग के साथ अलग-अलग तरह के उभोक्ता जुड़े हुए हैं। अनुकूल व्यापक आर्थिक और जनसांख्यिकीय कारकों के साथ यह उद्योग हाल के दिनों में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है और इसका विस्तार कई मायनों में अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है।

    क्या है एमएंडई सेक्टर की प्रगति

    भारत के एमएंडई क्षेत्र ने 2022 में अपना उच्चतम राजस्व हासिल किया। लगभग हर एक खंड में इसका विस्तार हुआ है। पारंपरिक और नए मीडिया क्षेत्रों में इसकी प्रगति हुई है। वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट और अनुभवों में मीडिया की खपत बढ़ी है। विज्ञापन 19% बढ़ा और ये 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया है, जबकि मेम्बरशिप में 13 फीसद की वृद्धि हुई।

    एमएंडई उद्योग का प्रत्येक सेगमेंट कंज्यूमर के लिए नए अवसर प्रस्तुत करता है। यूजर्स के लिए मनचाहा कंटेंट जनरेट करने, इसे वितरित करने के लिए इस सेक्टर ने काफी काम किया है। इस क्षेत्र में सफल कंपनियां अपने यूजर्स को इच्छानुसार सुविधाएं प्रदान करती हैं। टेक्स्ट से लेकर 4K और इमर्सिव प्रोडक्ट इनोवेशन तक; कैजुअल मोबाइल गेम्स से लेकर हार्डकोर वीआर गेम्स तक के अनुभव यहां यूजर्स को मिलते हैं। पब्लिक थिएटर से लेकर शानदार मल्टीप्लेक्स सिनेमा तक, यह क्षेत्र दिनों-दिन अपना विस्तार कर रहा है।

    भारतीय एमएंडई क्षेत्र ने अपने मजबूत विकास को जारी रखा। यह INR348 बिलियन (19.9%) बढ़कर 2.1 ट्रिलियन तक पहुंच गया, जो इसके पूर्व-महामारी 2019 के स्तर से 10% अधिक था।

    क्या कहते हैं आंकड़े

    टेलीविजन सबसे लोकप्रिय सेगमेंट बना रहा। डिजिटल मीडिया ने एक मजबूत उपस्थिति दर्ज की। प्रिंट मीडिया के दिन भी सुधरते नजर आ रहे हैं और ये धीरे-धीरे निचले स्तरों से वापस आ रहा है। मनोरंजन सेक्टर दोगुना हो गया है और ऑनलाइन गेमिंग को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गया। पारंपरिक मीडिया (टेलीविजन, प्रिंट, चल-चित्र, ओओएच, संगीत, रेडियो) की हिस्सेदारी 2022 में एमएंडई क्षेत्र के राजस्व का 58% थी, जबकि 2019 में ये 71% थी।

    उम्मीद है कि एमएंडई क्षेत्र 2023 में 11.5% बढ़कर INR2.34 ट्रिलियन (US$29.2 बिलियन) तक पहुंच जाएगा, फिर 10% की CAGR से बढ़कर 2025 तक INR2.83 ट्रिलियन (US$35.4 बिलियन) तक हो जाएगा।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें