IIP Data: देश में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ने पकड़ी रफ्तार, जनवरी में 5 प्रतिशत के पार पहुंचा
Index of Industrial Production (IIP) Data राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी डाटा के अनुसार देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में तेजी देखी जा रही ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन जनवरी में 5.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। जनवरी 2022 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। फैक्टी आउटपुट को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) कहा जाता है।
IIP डाटा को काफी महत्वपूर्ण होता है। यह देश के मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग कई महत्वपूर्ण क्षेत्र की मौजूदा स्थिति को दर्शाता है। इस डाटा को सरकारी एजेंसियां सर्वे के जरिए कारखानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से मिले डाटा के आधार पर तैयार करती हैं।

पिछले साल के मुकाबले इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में इजाफा
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2023 को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 5.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह दो प्रतिशत पर था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office (NSO)) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उत्पादन 3.7 प्रतिशत बढ़ा है। माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 8.8 प्रतिशत और बिजली के उत्पादन में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
प्राइमरी और कैपिटल गुड्स का उत्पादन जनवरी में 9.6 और 11 प्रतिशत बढ़ा है। यह दिसंबर में क्रमश: 8.4 प्रतिशत और 7.8 प्रतिशत था। वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल गुड्स का उत्पादन जनवरी में 8.1 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत बढ़ा है, जो कि इससे पहले के महीने में क्रमश: 9.1 और 7.6 प्रतिशत था।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में थी बढ़ोतरी की उम्मीद
जनवरी के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के डाटा में पहले से ही तेजी की उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि सरकारी की ओर से 28 फरवरी, 2023 को जारी किए डाटा में आठ मुख्य सेक्टर में 7.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो कि दिसंबर में 7 प्रतिशत थी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।