Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mankind Pharma के परिसरों पर आयकर विभाग का छापा, दो दिन पहले ही लिस्ट हुए थे कंपनी के शेयर

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 11 May 2023 11:27 AM (IST)

    टैक्स चोरी के आरोपों के मामले में आयकर विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली परिरसों में छापेमारी की है। कंपनी ने अपने ऑफर फॉर सेल के तहत आईपीओ के बाद दो दिन पहले ही मंगलवार को इसके शेयर स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए थे।

    Hero Image
    Income Tax Department raids the premises of Mankind Pharma

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के परिसरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आधिकारीक सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने फार्मा कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर ये कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ और तलाशी जारी

    सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली और आसपास के स्थानों में कंपनी के परिसरों की तलाशी और दस्तावेजों की जांच कर रही है साथ ही साथ आईटी टीम लोगों से पूछताछ भी कर रही है। आपको बता दें कि आईपीओ के बाद दो दिन पहले ही मंगलवार को फार्मा कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए थे।

    डेब्यू डे पर 32 फीसदी की बढ़त

    9 मई, मंगलवार को स्टॉक मार्केट पर मैनकाइंड फार्मा ने शेयर आईपीओ के बाद लिस्ट हुए थे। लिस्ट होने के पहले दिन ही फार्मा कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये पर बंद हुए थे।

    आपको बता दें कि इस वक्त मैनकाइंड फार्मा का एम कैप 57,045.80 करोड़ रुपये है। पहले दिन मंगलवार को वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ था।

    फार्मा कंपनी को जानिए

    कंपनी विभिन्न तीव्र और पुरानी चिकित्सीय क्षेत्रों के साथ-साथ कई उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की एक विविध श्रेणी के विकास, निर्माण और विपणन में लगी हुई है। कंपनी के दो प्रोडक्ट, मैनफोर्स कंडोम और प्रेगा न्यूज़ काफी प्रचलित हैं।

    25 अप्रैल को खुला था IPO

    फार्मा कंपनी ने 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए आईपीओ लेकर आई थी। यह आईपीओ इस साल का एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रैकेट 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा था और लॉट साइज 13 रखा था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।

    मैनकाइंड ने यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रखा था जिसमें 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के ऑफर साइज का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा था