Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car खरीदने के नहीं हैं पैसे तो लीज पर लें, ये कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2020 06:05 PM (IST)

    Car on lease बलेनो को लीज पर लेने के लिए प्रतिमाह 23914 रुपये सियाज के लिए 31513 रुपये ब्रेजा के लिए 29929 रुपये देने होंगे। PC Pixabay

    Car खरीदने के नहीं हैं पैसे तो लीज पर लें, ये कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट के इस दौर में अगर कोई ग्राहक नई कार खरीदने की स्थिति में नहीं है, तो वह दो से चार वर्षो के लिए कार लीज पर भी ले सकता है। इन दिनों कार कंपनियां छोटी से बड़ी कार तक लीज पर दे रही हैं। कंपनियों का कहना है कि कोरोना की वजह से कार की बिक्री प्रभावित हुई है और लीज सेवा से कुछ हद तक उस प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Share Market Investment Tips बाजार अगली तेजी के लिए तैयार, कोरोना से आई गिरावट की जल्द होगी पूरी भरपाई

    पिछले महीने देश में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने कार लीज सेवा शुरू की थी। अब टोयोटा किर्लोस्कर ने भी कार लीज सेवा शुरू कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्युंडई मोटर जैसी कंपनियां पहले से ही कार लीज पर दे रही हैं।

    हालांकि, टोयोटा किर्लोस्कर ने फिलहाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के लिए अपनी सेवा शुरू की है। बाद में इस योजना की सफलता को देखते हुए देश के अन्य शहरों में भी सेवा शुरू हो सकती है। कोई भी व्यक्ति दो से चार वर्षो के लिए टोयोटा किर्लोस्कर की कार लीज पर ले सकता है। इनमें ग्लांजा हैचबैक, आयरिस कांपैक्ट, कैमरी हाइब्रिड, इनोवा क्रिस्टा और फॉच्र्यूनर जैसी कारें शामिल हैं।

    कंपनी के मुताबिक ग्लांजा हैचबैक को 21,000 रुपये प्रतिमाह के भुगतान पर लीज पर लिया जा सकता है। बाकी कारों के लिए अभी लीज की दरें तय हो रही हैं। इसमें कार की मेंटनेंस, सड़क पर खराब हो जाने के दौरान सहायता और इंश्योरेंस शामिल हैं।

    मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, बे्रजा, सियाज जैसी कारों को लीज पर दे रही है। मारुति दो से लेकर चार वर्षो के लिए लीज पर कारें दे रही हैं। बलेनो को लीज पर लेने के लिए प्रतिमाह 23,914 रुपये, सियाज के लिए 31,513 रुपये, ब्रेजा के लिए 29,929 रुपये, डिजायर के लिए 24,249 तो स्विफ्ट के लिए प्रतिमाह 21,344 रुपये देने होंगे।