Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये में बिक गई बैंक की पूरी ब्रांच, HSBC ने खरीदी Silicon Valley Bank की यूके शाखा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 08:17 PM (IST)

    Silicon Valley Bank की यूके शाखा पर करीब 6.6 अरब डॉलर का कर्ज है। बैंक की अमेरिकी शाखा के डूबने के बाद से यूके के निवेशक इस बात को लेकर सशंकित थे कि उनकी जमाओं का क्या होगा।

    Hero Image
    HSBC buys UK arm of Silicon Valley Bank for Rs 100

    लंदन, बिजनेस डेस्क। डूब चुके सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को बचाने के लिए HSBC बैंक आगे आया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी को 1 पाउंड स्टर्लिंग यानी लगभग 100 रुपये में सिलिकॉन वैली बैंक की लंदन शाखा को खरीदने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि उसने लंदन स्थित प्रमुख बैंक एचएसबीसी को मुश्किल में फंसी सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटेन शाखा को एक पाउंड में खरीदने की सुविधा दी है, जिससे करीब 6.7 अरब पाउंड मूल्य के 3000 से अधिक ग्राहकों की जमा राशि सुरक्षित हो गई है।

    डूब गया सिलिकॉन वैली बैंक

    कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में स्थित सिलिकॉन वैली बैंक, जो प्रौद्योगिकी कंपनियों और स्टार्टअप को कर्ज दने में अग्रणी है, को अमेरिकी नियामकों द्वारा शुक्रवार को बंद कर दिया गया। 2008 के बाद से अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर की यह सबसे बड़ी विफलता है। हालांकि, एसवीबी की यूके शाखा के पास केवल 3,000 ग्राहक हैं, लेकिन बैंक के डूबने के बाद इन ग्राहकों का धन असुरक्षित हो गया था। सरकार का मानना था कि इससे ब्रिटिश तकनीकी कंपनियों के लिए बड़ा जोखिम पैदा हो गया है।

    एक पाउंड स्टर्लिंग में हुआ सौदा

    HSBC ने अपने बयान में कहा कि उसने SVB, जिसकी बैलेंस शीट 8.8 बिलियन पाउंड की है, को 1 पाउंड में खरीदा है। एचएसबीसी ने कहा कि 'यह अधिग्रहण यूके में हमारे कारोबार को फैलाने में मदद करेगा। यह हमारे कमर्शियल बैंकिंग फ्रैंचाइजी को मजबूत करेगा।'

    इस बिक्री ने एसवीबी यूके (SVB UK) के ग्राहकों और करदाताओं, दोनों की रक्षा की है। सरकार ने कहा कि उसके पास एक गतिशील स्टार्ट-अप और स्केल-अप सिस्टम है और उसे प्रसन्नता है कि बैंक के लिए एक निजी क्षेत्र का खरीदार मिल गया।

    एसवीबी यूके के ग्राहक अब अपनी जमा और बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूके बैंकिंग अधिनियम 2009 द्वारा दी गई शक्तियों का उपयोग करके बैंक ऑफ इंग्लैंड को इस तरह की डील के लिए अधिकार दिया गया था।

    बता दें कि अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक का शुक्रवार को पतन हो गया। संकटग्रस्त सिलिकॉन वैली बैंक के शेयरों में 60 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बैंक के पतन के ठीक बाद अमेरिकी सरकार ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जमाकर्ताओं की बचत सुरक्षित रहे।