Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं पीएफ अकाउंट, बहुत आसान है इसका प्रोसेस

    वेतनभोगी लोगों के लिए मुश्किल समय की सबसे बड़ी पूंजी पीएफ खाते में जमा रकम होती है। अगर आप नौकरी बदलते हैं तो ईपीएफ खाते में जमा रकम को नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन किया जा सकता है।

    By NiteshEdited By: Updated: Sat, 13 Mar 2021 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    How to Transfer EPF Online Step by Step Process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वेतनभोगी लोगों के लिए मुश्किल समय की सबसे बड़ी पूंजी पीएफ खाते में जमा रकम होती है। अगर आप नौकरी बदलते हैं तो ईपीएफ खाते में जमा रकम को नए ईपीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन किया जा सकता है। आप घर बैठे एक पीएफ खाते में जमा रकम को दूसरे पीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कर्मचारी EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग ऑन करें। इस पोर्टल पर यूएएन और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा।

    2. अब 'Online Services' पर जाएं और 'One Member-One EPF Account (Transfer Request)' पर क्लिक करें।

    3. मौजूदा रोजगार से संबंधित 'Personal Information' और 'PF Account' को वेरिफाई करें। 

    4. 'Get Details' पर क्लिक करें, यहां आपको पिछली नौकरी के पीएफ खाते डिटेल दिखाई देगी।

    5.  फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पूर्व या मौजूदा नियोक्ता में से किसी एक को चुनें।

    6. UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए 'Get OTP' पर क्लिक कीजिए। इसके बाद 'OTP' को प्रविष्ट कीजिए और 'Submit' पर क्लिक कीजिए। 

    इसके बाद आपके एक ईपीएफ अकाउंट में जमा रकम दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपका यूनिफाइड अकाउंट नंबर (UAN) सक्रिय होना चाहिए। साथ ही आपका मौजूदा मोबाइल नंबर भी UAN के साथ लिंक होना चाहिए। इस मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होता है। इसके अलावा आपके केवाईसी से जुड़े दस्तावेज अपडेटेड होने चाहिए।