सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM से आसानी से कर सकते हैं SBI Credit Card payment, जानें इसका तरीका

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 08 Nov 2019 10:54 AM (IST)

    देय तारीख से 4 दिन पहले भुगतान करना होगा ताकि एसबीआई सेवा आपके भुगतान को इनेबल कर सके और आपके खाते को अपडेट कर सके। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ATM से आसानी से कर सकते हैं SBI Credit Card payment, जानें इसका तरीका

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप SBI क्रेडिट कार्ड का पेमेंट SBI एटीएम से करना चाहते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड कार्ड का पेमेंट SBI एटीएम से बहुत आसान है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट SBI एटीएम से कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कैसे करें क्रेडिट कार्ड का पेमेंट

    इस पेमेंट के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। जानिए कैसे अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं

    • स्टेप- 1 सबसे पहले अपने कार्ड को एटीएम में डालें।
    • स्टेप- 2 इसके बाद सर्विस वाले ऑप्शन को चुनें।
    • स्टेप- 3 अब आप बिल पे का विकल्प चुनें।
    • स्टेप- 4 SBI Credit Cards का विकल्प चुनें।
    • स्टेप- 5 आपको क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होगा।
    • स्टेप- 6 इस प्रोसेस के माध्यम से आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट प्रोसेस के लिए भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पेमेंट के लिए एक दिन या 24 घंटे का इंतजार करना होगा।

    अब आप SBI कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। जानें इसका प्रोसेस

    • स्टेप- 1 सबसे पहले अपना कार्ड एटीएम में डालें।
    • स्टेप- 2 इसके बाद सर्विस का विकल्प चुनें।
    • स्टेप- 3 अब आप बिल पे के विकल्प का चुनाव करें।
    • स्टेप- 4 आपको SBI क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चुनाव करना होगा।
    • स्टेप- 5 अब SBI Credit Payment के विकल्प का चुनाव करें।
    • स्टेप- 6 SBI क्रेडिट कार्ड मेनू तक पहुंचने पर आपको SBI क्रेडिट कार्ड का चयन करना होगा जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं। इस प्रोसेस के माध्यम से आप सफलतापूर्वक SBI के रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड के अंतिम 7 अंक देख पाएंगे।

    आपको पेमेंट करने वाली राशि को दर्ज करना होगा। कृपया केवल राउंड फिगर में राशि दर्ज करें।

    आपको अपने स्टेट बैंक सेविंग बैंक/करंट अकाउंट को डेबिट करने के लिए पे विकल्प का चयन करना होगा।

    मालूम हो कि आप SBI क्रेडिट कार्ड को डीरजिस्टर करना चाहते हैं, तो आपको Deregistration विकल्प चुनना होगा। इसके अलावा आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पर भुगतान की देय तारीख से 4 दिन पहले भुगतान करना होगा ताकि एसबीआई सेवा आपके भुगतान को इनेबल कर सके और आपके खाते को अपडेट कर सके।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें