Link Aadhar to IRCTC: Aadhaar को IRCTC खाते से कैसे करें लिंक, जानिए ये आसान तरीका
aadhar irctc linking इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के जरिये टिकट बुक करने वाले यात्री IRCTC की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ...और पढ़ें
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के जरिये टिकट बुक करने वाले यात्री IRCTC की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एक स्पेसिफिक स्टेटस दिया जाता है, जैसे प्रतीक्षा (WL), RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और कन्फर्म बर्थ। टिकट बुक हो जाने पर ग्राहक को एक SMS मिलता है, जिसमें पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड), टिकट की स्थिति और किराया के बारे में जानकारी होती है। IRCTC अकाउंट को Aadhaar के माध्यम से सत्यापित किया जाता है। अगर आपके आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से लिंक करना है तो इसके कुछ तरीके जिन्हें हम बता रहे हैं।
1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट - irctc.co.in पर जाएं
2: 'यूजर आईडी' और पासवर्ड डालें
3: 'माई प्रोफाइल टैब' पर जाएं और 'आधार केवाईसी' पर क्लिक करें
4: आधार संख्या जोड़ें और सेंड OTP विकल्प चुनें। OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा
5: OTP दर्ज करें और 'सत्यापित करें' विकल्प पर क्लिक करें
6: सबमिट ’विकल्प चुनें। इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा
यात्रियों को आधार संख्या से कैसे जोड़े
1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं
2: 'यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' दर्ज करें
3: प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएं और 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें
4: नए यात्रियों से जुड़े डिटेल जैसे कि आधार संख्या, लिंग, जन्म तिथि दर्ज करें
5: अब सबमिट पर क्लिक करें
सत्यापन हो जाने के बाद स्टेटस अपने आप सत्यापित दिखाई देगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।