सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए अपने बैंक खाते को आधार से करें लिंक, घर से भी हो सकता है यह काम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 10:05 AM (IST)

    How To Link Bank Account with Aadhaar Know अगर आप सरकारी सब्सिडी योजना के लाभार्थी हैं तो अपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बचत खाते में सरकारी सब्सिडी का ...और पढ़ें

    Hero Image
    How To Link Bank Account with Aadhaar Know Step By Step Guide

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप सरकारी सब्सिडी योजना के लाभार्थी हैं तो अपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बचत खाते में सरकारी सब्सिडी का प्रत्यक्ष लाभ लेने के लिए इससे अपने आधार को लिंक करना होगा। SBI ने ट्विटर के जरिये से ग्राहकों को प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर (DBT) करने के लिए अपने बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए सूचित किया है। बैंक ने एक ट्वीट में कहा, 'हम अपने ग्राहकों को बताना चाहते हैं कि सरकार की ओर से DBT के माध्यम से किसी भी लाभ या सब्सिडी प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है। SBI बचत खाताधारक अपने बैंक खाते को कैसे करें आधार से लिंक, जानिए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI इंटरनेट बैंकिंग

    www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।

    "मेरे खाते" के तहत "अपना आधार नंबर लिंक करें" पर नेविगेट करें।

    अगले पेज पर खाता संख्या चुनें, आधार संख्या इनपुट करें और सबमिट करें पर क्लिक करें।

    रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम 2 अंक आपको दिख जाएंगे।

    मैपिंग की स्थिति आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

    SBI ATM:

    किसी भी SBI ATM पर जाएं।

    अपना एटीएम डेबिट कार्ड स्वाइप करें और अपना पिन डालें।

    मेनू का चयन करें 'सेवा - रजिस्ट्रेशन'।

    इस मेनू में आधार रजिस्ट्रेशन (या अपनी आवश्यकता के अनुसार पूछताछ) का चयन करें।

    अब आप के बाद खाता प्रकार (बचत / जांच) का चयन कर सकते हैं।

    जिसे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

    आपको फिर से वही दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    लिंकिंग के बारे में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS मिलेगा।

    SBI Anywhere App:

    SBI Anywhere App में लॉगिन करें

    'अनुरोध' पर क्लिक करें

    'आधार' पर क्लिक करें

    'आधार लिंकिंग' पर क्लिक करें

    ड्रॉप-डाउन सूची से अपना CIF चुनें

    अपना आधार नंबर दर्ज करें

    T&C चुनें और सबमिट करें

    लिंकिंग की स्थिति के बारे में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS मिलेगा।

    आपका बैंक खाता आधार के साथ लिंक है या नहीं कैसे जांचें:

    www.uidai.gov.in पर जाएं

    आधार सेवा सेक्शन पर जाएं 

    'मेरा आधार' में 'आधार / बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच करें' पर क्लिक करें

    अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंक वर्चुअल आईडी दर्ज करें

    सुरक्षा कोड दर्ज करें और 'Send OTP' पर क्लिक करें

    अब आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा

    OTP दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें

    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, अपने बैंक खाते को अपने आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, आपके बैंक खाते में अपना आधार नंबर देना अनिवार्य है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें