सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Duplicate PAN Card Rule: PAN Card खो गया या खराब हो गया तो मिल जाएगा दोबारा, जानें क्‍या है तरीका

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 18 Sep 2020 10:13 AM (IST)

    How to Get New Pan Card यदि PAN कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है या तो कार्ड को एक बार फिर रीप्रिंट कराया जा सकता है। ...और पढ़ें

    Duplicate PAN Card Rule: PAN Card खो गया या खराब हो गया तो मिल जाएगा दोबारा, जानें क्‍या है तरीका

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। स्थायी खाता संख्या (PAN) एक अनिवार्य दस्तावेज है जो किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है, जैसे बैंक खाता खोलना, निवेश करना, लेनदेन करना आदि। यदि PAN कार्ड खो जाता है, या खराब हो जाता है या तो कार्ड को एक बार फिर रीप्रिंट कराया जा सकता है। इसे निम्नलिखित प्रक्रिया का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्तेँ

    कार्ड के डिटेल में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ है तो रीप्रिंट संभव है। इस सुविधा का लाभ पैन कार्ड धारक उठा सकते हैं, जिनके नए पैन आवेदन को एनएसडीएल e-Gov के माध्यम से प्रोसेस किया गया था या जिन्होंने आयकर विभाग के ई-फिलिंग पोर्टल पर PAN इंस्टेंट ई-पैन सुविधा का उपयोग करके पैन लिया था।

    यह भी पढ़ें: ATM से नहीं निकला पैसा और खाते से कट गया तो क्या करें, कैसे और कहां दर्ज करें शिकायत, जानिए

    ऑनलाइन आवेदन https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर क्लिक करके किया जा सकता है

    एक रिक्वेस्ट फॉर्म को पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि आदि जैसे डिटेल के साथ भरना होगा। आवेदक को कार्ड के रीप्रिंट के लिए आधार डिटेल का उपयोग करने के लिए भी सहमति देनी होगी। फॉर्म जमा करने के लिए कैप्चा ऑथेंटिकेशन की चाहिए होगा।

    खर्च

    • कार्ड के रीप्रिंट में आपके पते पर कार्ड भेजने का शुल्क
    • भारत में भेजने के लिए 50 रुपया
    • भारत से बाहर भेजने के लिए 959 रुपया

    कार्ड का डिस्पैच

    रीप्रिंट कार्ड को आयकर विभाग के डेटाबेस में उपलब्ध संचार पते पर भेजा जाएगा।

    ध्यान रखने योग्य बातें

    यदि UTIITSL वेबसाइट पर नए पैन के लिए आवेदन किया गया था, तो रीप्रिंट के लिए आवेदन निम्न लिंक पर किया जाएगा: https: //www.myutiitsl। com / PAN_ONLINE / homereprint

    रिकॉर्ड में अपडेट किया गया मोबाइल नंबर और पैन रिकॉर्ड एक समान होना चाहिए।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें