Move to Jagran APP

Aadhaar Card खो गया है तो ऐसे हासिल करें नया आधार कार्ड, आसान है तरीका

Duplicate Aadhaar Card दोबारा आधार कार्ड हासिल करने के लिए आपके पास आधार नंबर नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का होना जरूरी है। अगर आपके पास यह सब हैं तो प्रक्रिया बहुत आसान और सीधी है।

By Lakshya KumarEdited By: Published: Wed, 09 Feb 2022 01:33 PM (IST)Updated: Wed, 09 Feb 2022 02:04 PM (IST)
Aadhaar Card खो गया है तो ऐसे हासिल करें नया आधार कार्ड, आसान है तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा समय में आपकी पहचान से जुड़े सबसे जरूरी दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड (Aadhaar Card) को माना जा सकता है। हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि लोगों से उनका आधार कार्ड खो जाता है। अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया है या आपको मिल नहीं रहा है और आप इसे लेकर परेशान है तो आज हम आपको डुप्लीकेट आधार कार्ड (Duplicate Aadhaar Card) हासिल करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। अगर आपने अपना आधार कार्ड खो दिया है, तो आपको उसे दोबारा हासिल करने के लिए आपके पास आधार नंबर, नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी और आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का होना जरूरी है।

अगर आपके पास यह सब है तो प्रक्रिया सीधी है। आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर जाकर अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यहां अपना आधार नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, वह भरें और फिर आप अपना ईआधार डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि यूआईडीएआई द्वारा आधार रिप्रिंट करना बंद कर दिया गया है। इसके बजाय अब आप 50 रुपये का शुल्क देकर पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

आधार पीवीसी कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • "आधार आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें" पर क्लिक करें।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या 28 अंकों की नामांकन आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी सहित पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
  • "नियम और शर्तें" के सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  • ओटीपी सत्यापन पूरा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  • "भुगतान करें" पर क्लिक करें।
  • अब नया पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा, जहां क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे।
  • उपयुक्त विकल्प चुनकर भुगतान करें।

5 दिन में आधार कार्ड डिस्पैच हो जाएगा

भुगतान सफल होने के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद भी मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको एक सेवा अनुरोध संख्या एसएमएस द्वारा भी भेजी जाएगी। ऑर्डर होने के 5 कार्य दिवसों के भीतर UIDAI आधार कार्ड को डिस्पैच कर देता है। यह आपके पास भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से आता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.