Move to Jagran APP

Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका

UIDAI प्रत्येक आधार रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे यूजर के घर भेजता है।

By NiteshEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 09:03 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 10:08 AM (IST)
Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका
Aadhaar Reprint के स्टेटस को ऑनलाइन कर सकते हैं चेक, ये है आसान तरीका

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए ऑनलाइन सुविधा देता है। इससे यूजर्स अपने आधार रीप्रिंट के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आधार-रजिस्टर्ड व्यक्ति इस सुविधा को UIDAI वेबसाइट, uidai.gov.in, या मोबाइल ऐप mAadhaar के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। UIDAI ने ट्विटर के जरिये बताया है कि इस सेवा का उपयोग करते हुए, यूजर आधार संख्या के साथ 28-अंकीय सेवा अनुरोध संख्या दर्ज करके अपने आधार की स्थिति जान सकता है।

prime article banner

यह भी पढ़ें: चाहते हैं नया PAN Card, घर बैठें करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए आसान तरीका

UIDAI प्रत्येक आधार रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेता है और स्पीड पोस्ट के माध्यम से इसे यूजर के घर भेजता है।

आधार रीप्रिंट का स्टेटस कैसे चेक करें

UIDAI पोर्टल पर जाएं, और "My Aadhaar" सेक्शन के तहत "Check Aadhaar reprint status" विकल्प चुनें।

आगे के प्रोसेस के लिए यूजर्स को डिटेल दर्ज करने के बाद 12 अंको का आधार संख्या और 28 अंक के सेवा अनुरोध संख्या को दर्ज करना होगा। 

आवश्यक डिटेल सही तरीके से भरने के बाद "check status" बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप अगले पेज पर जाएंगे, जहां आधार रीप्रिंट स्टेटस की स्थिति दिखती है।

इस सेवा का लाभ आप mAadhaar ऐप के जरिये भी ले सकते हैं। mAadhaar Android और iPhone प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.