सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Update History: आधार कार्ड में कब-कब किया है बदलाव, ऐसे करें चेक

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 08:00 AM (IST)

    आप चाहें तो घर बैठे आधार में ऑनलाइन पता बदल सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Aadhaar Update History: आधार कार्ड में कब-कब किया है बदलाव, ऐसे करें चेक

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपने अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव किया है तो यूनिक आईडेनटीकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप सभी डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक अपडेट की हिस्ट्री जान सकते हैं। आप UIDAI के ट्विटर हैंडल पर जाकर पता कर सकते हैं कि आधार को कैसे अपडेट करना है और साथ में हिस्ट्री की जांच के तरीके भी जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप https://uidai.gov.in/ पर जाकर अपने आधार डिस्क्रिप्शन में किए गए सभी अपडेट का सिलसिलेवार हिस्ट्री देख सकते हैं। इनमें डेमोग्राफिक नाम, पता, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक शामिल है। (फोटो, उंगलियों के निशान और आईरिस स्कैन)।

    यह भी पढ़ें: वेतन से नहीं चल रहा काम तो घर बैठे अपनाएं ये तरीके, आएगा खूब पैसा

    आप चाहें तो घर बैठे आधार में ऑनलाइन पता बदल सकते हैं। आपको इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, इसमें आपको लॉग-इन करना होगा और एड्रेस प्रूफ की एक फोटो स्कैन कर देनी होगी। 

    अपडेट करने का तरीका

    • कार्डहोल्डर सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
    • यहां कार्डहोल्डर My Adhaar टैब पर जाकर पहले Update your adhaar और फिर Update your address online पर क्लिक करें।
    • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर दिखाई देगा। यहां कार्डधारक को Proceed update address टैब पर क्लिक करना होगा।
    • एक बार फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां कार्डहोल्डर अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब कार्डधारक को अपने रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। इस ओटीपी को दर्ज कर लें और लॉग-इन पर क्लिक करें। (ओटीपी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड से एक सक्रिय मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है)
    • अब कार्डहोल्डर को Update address via address proof का विकल्प मिलेगा। कार्डधारक को इसे सलेक्ट कर अपना नया पता दर्ज करना होगा।
    • अब कार्डधारक को संबंधित दस्तावेजों की रंगीन फोटो मोबाइल के जरिए लेकर या स्कैन कर अपलोड करनी होगी। साथ ही आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
    • अब कार्डधारक द्वारा भेजे गए आधार अपडेट करने के आवेदन का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद आधार कार्ड पर नया पता अपडेट कर दिया जाएगा। कार्डधारक को कुछ दिनों में नया आधार कार्ड डाक द्वारा मिल जाएगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें