क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के लिए ये 4 आसान तरीके अपनाएं, घर से हो जाएगा काम
कार्ड को ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर 39 02 02 02 (स्थानीय एसटीडी जोड़ने के बाद) पर कॉल करना होग। वे क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 1860 180 1290 डायल भी कर सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक Credit Card खो जाने की स्थिति में ब्लॉक करा सकते हैं। ग्राहक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई की वेबसाइट या ऐप के जरिए भी ब्लॉक किया जा सकता है।
SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के चार तरीके हैं
फोन करके
कार्ड को ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर 39 02 02 02 (स्थानीय एसटीडी जोड़ने के बाद) पर कॉल करना होग। वे क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 1860 180 1290 डायल भी कर सकते हैं।
SMS द्वारा
SMS से ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676791 नंबर पर "ब्लॉक XXXX" (क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक) लिखकर SMS भेजना होगा।
SBI वेबसाइट के जरिये
sbicard.com - पर जाएं और खाते में लॉगिन करें।
'रिक्वेस्ट टैब' पर जाएं और 'खोए गए कार्ड की रिपोर्ट करें' चुनें
खोए हुए कार्ड की रिपोर्ट करने के लिए कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
कार्ड फिर से जारी करने के लिए, 'कार्ड फिर से जारी करें' का चयन करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।
अब क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप के जरिये कैसे करें ब्लॉक
SBI ऐप के माध्यम से खाते में लॉग इन करें और 'मेनू' पर जाएं
'सर्विस रिक्वेस्ट' पर क्लिक करें और 'रिपोर्ट लॉस्ट स्टोलन' पर क्लिक करें।
कार्ड नंबर पर क्लिक करें और 'सबमिट' करें।
क्रेडिट कार्ड अपने आप ब्लॉक हो जाएगा।
किसी भी एसबीआई प्लेटफॉर्म के माध्यम से रिक्वेस्ट जमा करने के बाद, ग्राहकों को SMS के जरिये और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर मेल द्वारा भी ब्लॉक की पुष्टि मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।