Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICICI Bank के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं कैश, जानिए कैसे

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 07:50 AM (IST)

    यह डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है।

    ICICI Bank के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के ATM से निकाल सकते हैं कैश, जानिए कैसे

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ICICI बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा देता है। इस सुविधा के जरिये ग्राहक बिना डेबिट/एटीएम कार्ड के बैंक के एटीएम से सुरक्षित तौर पर नकदी निकाल सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मोबाइल ऐप 'iMobile' के जरिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया संभव है। ग्राहक एक बार में बैंक से 15,000 से अधिक नकदी निकाल सकते हैं। यह डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यह सुविधा

    • दैनिक उपयोग के लिए नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड या एटीएम पिन ले जाने और उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
    • हर जगह उपलब्ध: 15,000 से अधिक ICICI बैंक के एटीएम में उपलब्ध।
    • रोजाना 20,000 तक नकद निकाल सकते हैं।
    • iMobile का उपयोग करके नकदी निकालना सुरक्षित है। 

    यह भी पढ़ें: Internet Banking में हो रहा बहुत ज्यादा फ्रॉड, बैंक ने ट्वीट कर बताए बचने के उपाय

    कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ

    • 'IMobile' ऐप में लॉग इन करें
    • अब, ‘Services’ और ‘Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM’ का चयन करें
    • राशि दर्ज करें, खाता संख्या चुनें, 4 अंकों का अस्थायी पिन बनाएं और सबमिट करें।
    • आपको एक OTP मिलेगा
    • आप किसी भी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर जा सकते हैं
    • अब, कार्डलेस कैश विड्रॉल चुनें और 'मोबाइल नंबर' और रेफरेंस ओटीपी नंबर 'पर जाएं।
    • अपना अस्थायी पिन दर्ज करें और फिर निकासी के लिए राशि का चयन करें।
    • नकद निकासी के लिए ओटीपी अगले दिन आधी रात तक मान्य हैं

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को SBI के योनो ऐप के माध्यम से कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा देता है।