Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HDFC ग्राहक ध्यान दें! अगर खाते में नहीं रखा एवेरेज मंथली बैलेंस तो देना होगा इतना जुर्माना, जान लीजिये नए नियम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 10:19 AM (IST)

    अगर ग्राहक बैंक में एक साल के लिए दस हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट खाता रखते हैं तो उन्हें जुर्माने से छूट दी जाएगी।

    HDFC ग्राहक ध्यान दें! अगर खाते में नहीं रखा एवेरेज मंथली बैलेंस तो देना होगा इतना जुर्माना, जान लीजिये नए नियम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC बैंक के ग्राहकों को अपने नियमित बचत खातों में न्यूनतम शेष राशि (AMB) बनाए रखना जरूरी है। अगर ग्राहक मंथली एवेरेज बैलेंस बनाने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें पेनाल्टी देना होगा। महानगरों और शहरी क्षेत्रों में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में नियमित बचत खातों के लिए, ग्राहकों को 10,000 रुपये औसत मासिक बचत करना जरूरी है। अर्ध-शहरी (सेमी अर्बन) शाखाओं में ग्राहकों को अपने खाते में औसतन 5,000 रुपये रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम इस खबर में आपको HDFC बैंक के खाते में कितना रकम बचाकर रखना होगा इस बारे में बता रहे हैं...

    मेट्रो/शहरी शाखाओं में न्यूनतम शेष राशि

    HDFC बैंक के मेट्रो और शहरी शाखाओं में नियमित बचत खातों के लिए औसत मासिक शेष राशि 10,000 रुपये है।

    अर्ध-शहरी (Semi Urban) शाखाओं में न्यूनतम शेष राशि

    HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अर्ध-शहरी शाखाओं में ग्राहकों को मासिक औसत (एएमबी) बैलेंस 5000 रखना जरूरी है।

    ग्रामीण शाखाओं में न्यूनतम शेष राशि

    ग्रामीण शाखाओं में एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 2500 रुपये तिमाही शेष राशि (AQB) बनाए रखना जरूरी है। अगर ग्राहक बैंक में एक साल के लिए दस हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट खाता रखते हैं तो उन्हें जुर्माने से छूट दी जाएगी।

    HDFC बैंक मेट्रो, शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं में नियमित बचत खातों में अपर्याप्त शेष राशि के लिए 150-600 (करों को छोड़कर) रुपये तक का शुल्क वसूलता है।