Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HCL Technologies Share: इस आईटी कंपनी के निवेशकों की हो गई चांदी, Q4 रिजल्ट के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 01:17 PM (IST)

    HCL Technologies Share Price Latest Update आईटी कंपनी HCL के शेयरों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला है। इसके पीछे कंपनी की चौथी तिमाही के रिजल्ट हैं जिसमें कंपनी को 10.85 फीसद तक बढ़त मिली है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    HCL Technologies Share Price, March Quarter Result And Net Profit

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HCL Share Price: आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने मार्च तिमाही के रिजल्ट को जारी कर दिया है, जिसमें कंपनी को अपने नेट प्रॉफिट में 10.85 प्रतिशत की बढ़त मिली है। इसका असर शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में देखने को मिला। कारोबार के शुरू होने के साथ ही HCL के शेयरों में 3.5 प्रतिशत की तेजी आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "एचसीएल टेक ने Q4 प्रदर्शन की सूचना दी है, जो राजस्व, मार्जिन और मार्गदर्शन के अनुरूप था।"

    HCL के तिमाही नतीजे

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज के जनवरी से लेकर मार्च तक के तिमाही नतीजों पर गौर करें तो मार्च तिमाही 2023 के नतीजे आने के बाद नेट प्रॉफिट में 10.85 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। इसके साथ ही कंपनी ने 3,983 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। दूसरी तरफ, HCL ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,599 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

    राजस्व में वृद्धि

    नेट प्रॉफिट के साथ ही HCL को मार्च 2022 तिमाही की अवधि के दौरान परिचालन से 22,597 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो इस साल समान अवधि में लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हो गया है। 2022-23 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा एक साल पहले के 13,499 करोड़ रुपये था, जो इस साल 10 फीसदी बढ़कर 14,845 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का सालाना रेवेन्यू भी एक साल पहले के 85,651 करोड़ रुपये से 2022-23 के अंत में 18.45 फीसदी बढ़कर 1,01,456 करोड़ रुपये हो गया।

    शेयरों में आया उछाल

    HCL के तिमाही नतीजों की वजह से इसके शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को भी मुनाफा हुआ है। बीएसई पर स्टॉक 3.49 प्रतिशत बढ़कर 1,073.85 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर यह 3.51 प्रतिशत उछलकर 1,074 रुपये पर पहुंच गया है।सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी के घटकों में यह शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा।