भारत के लिए ये है Google का प्लान, सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था बनने की राह पर देश
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया विजन ने प्रगति को गति देने में मदद की है और उसे हम पूरे भारत में देख रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए कई योजनाओं की घोषणा भी की।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Google देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 75 मिलियन डॉलर खर्च करेगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि भारत जल्द ही एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था के रूप के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था होगा और इसे नागरिकों की सुरक्षा और कंपनियों के नवाचार के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।
पिचाई ने गूगल फॉर इंडिया 2022 (Google for India) इवेंट में ये बातें कहीं। उन्होंने दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई। पिचाई ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत से पहले एक ब्लॉग में कहा कि वह पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे कि कैसे Google छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप का समर्थन कर रहा है, साइबर सुरक्षा में निवेश कर रहा है, शिक्षा प्रदान कर रहा है और कौशल प्रशिक्षण, कृषि और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लागू कर रहा है।
महिलाओं के स्टार्टअप को बढ़ावा देगा गूगल
गूगल फॉर इंडिया 2022 इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत डिजिटाइजेशन फंड (आईडीएफ) का एक हिस्सा स्टार्टअप्स पर खर्च किया जा रहा है और फंड से एक-चौथाई राशि महिलाओं के नेतृत्व वाली संस्थाओं में निवेश की जाएगी। जुलाई 2020 में, Google ने अगले पांच से सात वर्षों में भारत में 10 बिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी। सर्च इंजन बाजार के इस दिग्गज ने डिजिटल सेवाओं को अपनाने में तेजी लाने में मदद का भी भरोसा दिया है।
भारत में जन्मे पिचाई ने कहा है कि ने कहा कि तकनीक बड़े पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया भर के लोगों के जीवन को बदल रही है। मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण समय है। भारत जल्द ही एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था होगा। यह एक खुले और कनेक्टेड इंटरनेट से लैस होगा, लेकिन उसे संतुलन को सही तरीके से साधना होगा। आपको बता दें कि पिचाई करीब साढ़े तीन साल के बाद भारत दौरे पर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की।
भारत के लिए गूगल की प्लानिंग
पिचाई ने कहा कि भारत, गूगल के समाधानों को आगे बढ़ाने और उन्हें पूरे देश में लागू करने का अवसर प्रदान करता है। पिचाई ने अपने ब्लॉग में कहा कि गूगल टेक्स्ट और वॉयस इंटरनेट सर्च को 100 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है। Google ने अपने अनुवाद और सर्च फीचर को ठीक करने के लिए पूरे भारत के 773 जिलों से बोल-चाल का डाटा एकत्र करने के लिए बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के साथ सहयोग की घोषणा की है।
गूगल के भारत डिजिटाइजेशन फंड (IDF) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रगति को देखने और नए तरीकों को साझा करने के लिए आया हूं। हम अपने Google for India इवेंट के जरिए भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। Google IDF के माध्यम से, कंपनी ने Jio में 4.5 बिलियन डॉलर में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी और भारती एयरटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 700 मिलियन डॉलर में खरीदी। इवेंट में Google ने नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के साथ सहयोग की घोषणा की, ताकि लोगों को प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेजों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिले।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, भारत की जी20 अध्यक्षता पर जताई खुशी
पूरा वीडियो यहां नीचे देखें...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।