Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market: विदेशी निवशकों को महंगा लग रहा भारतीय शेयर बाजार? जनवरी में अब तक 15,000 करोड़ की बिकवाली

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 12:04 PM (IST)

    FPI Inflow विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों को लेकर रुझान नकारात्मक बना हुआ है। जनवरी की शुरुआत से FPI 15236 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं। वहीं डॉलर इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    FPI sell 15 thousand crore equity in Share Market NSE BSE

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। FPI Inflow चीनी बाजार में सस्ते वैल्यूएशन और अमेरिका में मंदी आने की आशंका के बीच विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में जमकर बिकवाली कर रहे हैं। जनवरी की शुरुआत से लेकर अब तक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPIs) की ओर से भारतीय बाजारों में 15,236 करोड़ रुपए की बिकवाली की जा चुकी है। वहीं, पिछले चार कारोबारी सत्रों से विदेशी निवेशकों का रुझान नकारात्मक बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 2022 में भारतीय शेयर बाजारों से एफपीआई ने 1.21 लाख करोड़ रुपये निकाले थे। ये बिकवाली ऐसे समय पर की गई थी, जब दुनिया का हर केंद्रीय बैंक महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा था और कच्चे तेल के साथ-साथ अन्य कमोडिटी की कीमत में भी उछाल देखने को मिल रहा था।

    बिकवाली ने किया सप्राइज

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट, वीके विजय कुमार का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में गिरावट होने के बावजूद भी एफपीआई की ओर से जारी बिकवाली सरप्राइज करने वाली है। डॉलर इंडेक्स ने  2022 में अपने उच्चतम स्तर 114 को छुआ था, फिलहाल 103 के आसपास कारोबार कर रहा है।

    इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि डॉलर की कीमत में कमी आना विकासशील देशों के बाजारों के लिए राहत का संकेत है। मौजूदा समय में विदेशी निवेशक भारत से सस्ते बाजार जैसे चीन, हांगकांग, साउथ कोरिया और थाईलैंड में खरीदारी कर रहे हैं।

    अन्य देश में FPI निवेश

    एशिया में एफपीआई ने भारत के साथ इंडोनेशिया के बाजार में बिकवाली की है। वहीं, थाईलैंड दक्षिण कोरिया और फिलीपींस के बाजारों में रुझान सकारात्मक रहा है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Tax Savings Tips: इस सरकारी योजना में निवेश करने पर मिलती है दो लाख रुपये तक टैक्स छूट, ऐसे उठाएं फायदा

    HDFC Bank और Adani ने कराया निवेशकों का मुनाफा, रिलायंस-टाटा में हुआ नुकसान