Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय शेयर बाजार पर FPI ने की पैसों की बारिश, मई में 44000 करोड़ के करीब का किया निवेश

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 02:33 PM (IST)

    FPI Data May विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुझान जारी है। मई में Foreign Portfolio Investment निवेश 9 महीने को उच्चतम स्तर को छू गया है। आइए जानते हैं विस्तार से... (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    FPIs investment hit 9 month high at Rs 43838 cr in May

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से भारत बाजार में मई में रिकॉर्ड 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह पिछले नौ महीने में विदेशी निवेशकों की ओर से किए गए निवेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपॉजिटरी की ओर से जारी किए डाटा के मुताबिक, एफपीआई की ओर से जून में भी सकारात्मक रुझान बना हुआ है और इस महीने के दो कारोबारी सत्रों में 6,490 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

    भारतीय बाजार को लेकर FPI क्यों बुलिश?

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार की ओर से समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया गया कि जीडीपी के आंकड़े अनुमान से बेहतर और हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।

    आंकड़ों के मुताबिक, FPI की ओर से मई में 43,838 करोड़ का निवेश किया गया है। इससे पहले केवल अगस्त 2022 में इससे बड़ा 51,204 करोड़ का निवेश भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई की ओर से किया गया था।

    इस साल अप्रैल में एफपीआई ने 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

    चीन में बिकवाली कर रहे FPI

    एफपीआई के निवेश के कारण भारतीय बाजारों में सकारात्मक रुझान बना हुआ है। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर के करीब बने हुए हैं। विकासशील देशों में भारत में विदेशी निवेशकों ने सबसे ज्यादा निवेश किया है। वहीं, चीन में FPI विकवाली कर रहे हैं।

    किन सेक्टरों में FPI कर रहे खरीदारी?

    FPI फाइनेंशियल, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉल और इन्फ्रा शेयरों में सबसे अधिक निवेश कर रहे हैं। 2023 में अब विदेशी निवेशक कुल 35,748 करोड़ का निवेश कर चुके हैं।

    बता दें, शुक्रवार के सत्र में सेंसेक्स 118.57 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 62,547.11 अंक और निफ्टी 46.35 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 18,534.10 अंक पर बंद हुआ था।