पोस्ट ऑफिस में करेंट अकाउंट के साथ ही आप खुलवा सकते हैं 5 तरह के सेविंग अकाउंट
इंडिया पोस्ट वेबसाइट के अनुसार डाकघर में 20 रुपये के न्यूनतम डिपॉजिट के साथ एक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगर सेविंग का प्लान कर रहे हैं तो आप बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग कर सकते हैं। भारतीय डाकघर यानी इंडियन पोस्ट में 5 तरह के सेविंग और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इन अकाउंट्स में निवेश कर आप अधिक सिक्योरिटी के साथ अच्छे रिटर्न्स पा सकते हैं। इंडिया पोस्ट की तरफ से पेश किए जाने वाले सेविंग अकाउंट को डाकघर बचत खाते के रूप में जाना जाता है।
भारत डाक बचत खाता (डाकघर बचत खाता): इंडिया पोस्ट वेबसाइट के अनुसार, डाकघर में 20 रुपये के न्यूनतम डिपॉजिट के साथ एक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। अकाउंट होल्डर को बिना चेक की सुविधा के साथ 50 रुपये न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत है।
चेक सुविधा के साथ सेविंग अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये का डिपॉजिट किया जाता है। इस तरह के अकाउंट में 500 रुपये न्यूनतम शेष बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है।
अकाउंट का प्रकार ब्याज दर अकाउंट खोलने के लिए अधिकतम शेष राशि की अनुमति
(न्यूनतम राशि)
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4% 20 रुपये
IPPB रेग्युलर सेविंग अकाउंट 4% 0 1 लाख (उस दिन की शेष राशि)
IPPB डिजिटल सेविंग अकाउंट 4% 0 1 लाख (उस दिन की शेष राशि)
IPPB बेसिक सेविंग अकाउंट 4% 0 1 लाख (उस दिन की शेष राशि)
IPPB करंट अकाउंट NA 0 1 लाख (उस दिन की शेष राशि)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक करंट अकाउंट: इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में कंरट अकाउंट होल्डर्स को मासिक औसत बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है। दैनिक औसत के हिसाब से एक माह में 1,000 रुपये रखने की जरूरत होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।