Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta से जुड़े Facebook, Instagram और WhatsApp हुए डाउन, 15 हजार से ज्यादा यूजर्स को हुई परेशानी

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 02:52 AM (IST)

    वॉट्सऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने में हजारों यूजर्स को शुक्रवार को परेशानी हुई। आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 15 हजार से ज्यादा यूजर्स को वॉट्सऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम के चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तकनीकी खामियों की वजह से हुआ डाउन।(फोटो जागरण)

    सैन फ्रांसिस्को, ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तकनीकी खामियों की वजह से शुक्रवार को डाउन हो गया। जानकारी के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा यूजर्स को फेसबुक एक्सेस करने में परेशानी हुई, वहीं 6,600 से ज्यादा यूजर्स को इंस्टाग्राम से परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 15 हजार से ज्यादा यूजर्स को वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    मेटा के प्रवक्ता ने असुविधा पर जताया खेद 

    इस परेशानी को लेकर इन तीनों प्लेटफॉर्मस की पेरेंट कंपनी मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स को चलाने में परेशानी हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।"

    मेटा ने अपने स्टेटस पेज पर कहा, हमारी इंजीनियरिंग टीमें जागरूक हैं और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए सक्रिय रूप से देख रही हैं।"