Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Debit Card से EMI में बदल सकते हैं अपने खर्च, बस फॉलो करें यह सिंपल प्रॉसेस

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 02:29 PM (IST)

    अगर आप State Bank of India के ग्राहक हैं तो आप खरीददारी पर आने वाले बिल को अपने डेबिट कार्ड के जरिए बड़ी ही आसानी से EMI में बदल सकते हैं। ग्राहक EMI सुविधा का लाभ ऑनलाइन खरीददारी करते वक्त भी उठा सकते हैं।

    Hero Image
    SBI ग्राहकों को Debit Card से बिल के लिए EMI सुविधा प्रदान करता है

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश का सबसे बड़ा बैंक State Bank Of India (SBI) अपने ग्राहकों को SBI Debit Card के उपयोग के जरिए पीओएस पर अपने कार्ड स्वाइप द्वारा मर्चेंट स्टोर से कस्टमर ड्यूरेबल वस्तुएं खरीदने के लिए EMI सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा SBI के कस्टमर्स डेबिट कार्ड के माध्यम से अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल्‍स के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी इस EMI सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जानिए किस तरह से उठा सकते हैं लाभ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेबिट कार्ड EMI

    सबसे पहले मर्चेंट स्टोर पर पीओएस मशीन पर एसबीआई डेबिट कार्ड स्वाइप करें और ब्रांड ईएमआई - बैंक ईएमआई का विकल्प चुनें। इसके बाद रकम और उसे चुकाने की अवधि दर्ज करें। पीओएस मशीन द्वारा पात्रता की जांच करने के बाद पिन दर्ज करें और 'OK' दबाएं। सफल लेनदेन के बाद लोन राशि बुक की जाती है। इसके बाद

    लोन के नियम और शर्तों वाली चार्ज स्लिप प्रिंट हो जाती है और ग्राहक को उस पर साइन करना होता है।

    ऑनलाइन EMI

    सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से Amazon या Flipkart या अन्य ई-कॉमर्स साइट पर लॉग इन करें। बैंक के साथ रजिस्टर्ड जरूरत के ब्रांड का चयन करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें। दिखाई देने वाले विभिन्न भुगतान विकल्पों में से आसान ईएमआई विकल्प चुनें और फिर एसबीआई चुनें। अमाउंट ऑटो फेच होता है, इस पर आप अपनी अवधि दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद SBI लॉगइन पेज आएगा यहां पर आप अपना इंटरनेट बैंकिंग डीटेल या डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल दर्ज करें। अगर इसे स्वीकार किया जाता है तो लोन बुक हो जाता है और नियम व शर्तें डिस्प्ले हो जाती हैं। इसके बाद ऑर्डर बुक हो जाता है।

    मिलेंगे यह फायदे

    इसके तहत आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा, साथ ही ना कोई दस्तावेज लगेगा और तुरंत डिस्बर्सल भी मिल जाएगा। इसके साथ ही सेविंग अकाउंट के बैलेंस को भी ब्लॉक नहीं किया जाता है।

    कितना देना होगा ब्याज

    इसके तहत आप 8,000 रुपये से लेकर 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं, और इस पर आपको मौजूदा इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से 14.70 फीसद का ब्याज चुकाना होगा।