Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dell-Lava समेत 14 IT कंपनियों को PLI स्‍कीम, 36 हजार नई नौकरियां आएंगी

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 11:51 AM (IST)

    Dell Lava डिक्सन विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन सहित 14 कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर के लिए उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) के तहत मंजूरी दी गई है। 4 साल में इन कंपनियों से 1.61 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के कुल उत्पादन को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

    Hero Image
    IT Hardware के लिए PLI योजना 3 मार्च, 2021 को अधिसूचित की गई है। (Pti)

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। Dell, Lava, डिक्सन, विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन सहित 14 कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर के लिए उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) के तहत मंजूरी दी गई है। चार साल में इन कंपनियों से 1.61 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के कुल उत्पादन को बढ़ावा देने और 36,000 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के सीधे अवसरों का सृजन करने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Hardware के लिए PLI योजना 3 मार्च, 2021 को अधिसूचित की गई है। यह पात्र कंपनियों को 4 साल की अवधि (कारोबारी साल 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25) के लिए भारत में विनिर्मित लक्षित उत्पादों के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के आधार पर शुद्ध रूप से बढ़ी हुई बिक्री पर 1 से 4 प्रतिशत का प्रोत्साहन देता है।

    घरेलू कंपनियों की श्रेणी में 10 कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड, नेटवेब, स्माइल इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य शामिल हैं।

    इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योजना वैश्विक और साथ ही घरेलू विनिर्माण कंपनियों से मिले आवेदन के लिहाज से काफी सफल रही है।

    उन्होंने कहा कि हम मूल्य श्रृंखला में एक मजबूत तंत्र का निर्माण करने और उसे वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं से जोड़ने को लेकर आशान्वित हैं, इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तंत्र को मजबूती मिलेगी।