Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card Myths: क्रेडिट कार्ड को लेकर आपको भी है ये भ्रम तो कर लें दूर, होगा फायदा

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 29 Aug 2020 09:09 AM (IST)

    Credit card Myths हममें से कई लोग कर्ज के जाल में पड़ने के डर से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचते हैं।

    Credit Card Myths: क्रेडिट कार्ड को लेकर आपको भी है ये भ्रम तो कर लें दूर, होगा फायदा

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट को लेकर कई सारी गलतफहमियां लोगों के मन में रहती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल ठीक से किया जाए, तो क्रेडिट कार्ड आपके फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर रखता है। अगर आपके मन में भी क्रेडिट कार्ड को लेकर ये गलतफहमी है तो इसे दूर कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड को लेकर कौन-कौन सी गलतफहमियां रहती हैं जानिए 

    क्रेडिट सीमा बढ़ाने से बचना चाहिए: क्रेडिट कार्डधारक आमतौर पर अपनी क्रेडिट सीमा को बढ़ाने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि इससे खर्च बढ़ेगा और बाद में कर्ज हो जाएगा। हालांकि, वे यह नहीं समझ पाते कि अगर विवेकपूर्ण तरीके से इसका उपयोग किया जाए, तो एक बढ़ी हुई सीमा न केवल उनके वित्तीय हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है, बल्कि तत्काल वित्तीय आपात स्थितियों को पूरा करने में भी मदद करती है।

    क्रेडिट कार्ड आपके फाइनेंशियल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है: हममें से कई लोग कर्ज के जाल में पड़ने के डर से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से बचते हैं। हालांकि गैर-जिम्मेदाराना उपयोग आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। इसलिए क्रेडिट का इस्तेमाल सही तरीके से करेंगे तो कभी भी कर्ज के जाल में नहीं फंसेंगे। जो नए तौर पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं वे बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं।

    क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद कर देना चाहिए: अपने मौजूदा क्रेडिट कार्डों को बंद करने से बचत हो सकती है, क्योंकि इससे वार्षिक या नए शुल्क में कटौती होगी। हालांकि, कार्ड का इस्तेमाल अपने जरूरत के हिसाब से करें। इसके अलावा, आपके किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करने से आपकी कुल उपलब्ध क्रेडिट सीमा कम हो जाती है।

    वार्षिक शुल्क/नए शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड बेहतर हैं: जीरो फी वाले क्रेडिट कार्ड बहुत से लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, शॉपिंग कार्ड किराने का सामान, जीवन शैली और अन्य खुदरा खर्चों पर अधिक लाभ देते हैं, जबकि ईंधन क्रेडिट कार्ड ईंधन लेनदेन पर उच्च छूट और कैशबैक देते हैं। इसी तरह, ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लगातार यात्रियों को ज्यादा इनाम, कैशबैक और यात्रा, होटल में रहने और खाने पर छूट देते हैं।