Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card Bill के जल्द पेमेंट के लिए अपनाएं ये तरीका, फायदे में रहेंगे आप

    अगर कार्डधारक के पास कई कार्ड हैं तो Snowball Method से कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। कार्डधारक बकाया राशि के आधार पर लोन को प्राथमिकता दे सकते हैं। सबसे कम बकाया राशि का भुगतान पहले करते हैं।

    By NiteshEdited By: Updated: Sat, 25 Sep 2021 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Credit Card Bill Payment Unable to pay off credit card bills these ways to get rid of debt quickly

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Cards रहने से लोगों के पास खर्च बढ़ गए हैं, कई बार ऐसा होता है जब कुछ खर्च करने का मन ना हो, लेकिन क्रेडिट कार्ड है तो खर्च हो जाता है। कार्ड जरूरतों और शौक के अंतर को कम कर देता है, कई दफा जरूरत न भी हो तो शौक में आदमी कुछ खरीद लेता है। अगर आप कार्ड्स से ज्यादा खर्च करते हैं और एक बार में उसका पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो इसके लिए आपको EMI बनवानी पड़ती है। कई बार पहले शॉपिंग और बाद में पेमेंट की वजह से लोग बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं, और देरी से भुगतान पर ज्यादा ब्याज देना होता है। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी खराब हो जाती है। अगर आप बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे, तो इसके कुछ नुकसान हैं। क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर जल्द से जल्द चुकाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balance Transfer

    बैलेंस ट्रांसफर एक तरह से रीफाइनेंस सुविधा है। जो उधारकर्ता को कम ब्याज दर के साथ क्रेडिट कार्ड की बकाया सुविधा को दूसरे में ट्रांसफर करने में सक्षम बनाता है।

    Snowball Method

    अगर कार्डधारक के पास कई कार्ड हैं तो Snowball Method से कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। कार्डधारक बकाया राशि के आधार पर लोन को प्राथमिकता दे सकते हैं। सबसे कम बकाया राशि का भुगतान पहले करते हैं। ब्याज दरों और शेष क्रेडिट लाइनों के बावजूद, कार्डधारकों को न्यूनतम शेष राशि का भुगतान करना होता है।

    EMI Conversion

    कार्डधारक अपनी बकाया राशि को चुकाने के लिए अपनी बकाया राशि को EMI में बदलने का विकल्प भी चुन सकते हैं। अपनी चुकौती क्षमता के आधार पर वे या तो पूरे क्रेडिट कार्ड बिल को बदल सकते हैं, या अपनी कैपेसिटी के आधार पर कार्ड लेनदेन को ईएमआई में बदल सकते हैं।

    समय पर बिल न पेमेंट करने का नुकसान

    Late Fees

    क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान में देरी पर आपसे विलंब शुल्क लिया जाता है। आपके अगले बिलिंग डिटेल में देर या छूटे हुए भुगतानों का शुल्क भी जुड़ कर आएगा। यदि आप भुगतान हर महीने देर से करते हैं तो आपसे विलंब शुल्क या न्यूनतम भुगतान से कम शुल्क लिया जाएगा। आपकी लेट फीस चार्ज कितनी होगी यह आपके क्रेडिट कार्ड लेट फीस पॉलिसी पर निर्भर करेगी।

    Credit Report

    देर से भुगतान आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को भी प्रभावित करता है। यदि आपका भुगतान 30 दिनों से अधिक देर से है, तो क्रेडिट रिपोर्ट में यह जुड़ जायेगा।