Importer और Exporters की परेशानी होगी खत्म, सरकार जल्द कर सकती है करेंसी एक्सचेंस रेट सिस्टम में बदलाव
Daily Currency Exchange Rate System नया करेंसी एक्सचेंस रेट्स सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटेड होगा। इस पर प्रतिदिन 22 देशों की करेंसी एक्सचेंज रेट्स जारी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) डेली करेंसी एक्सचेंस रेट्स को एकीकृत कस्टम पोर्टल पर पब्लिश करने के लिए जल्द नया सिस्टम ला सकता है। ये मौजूदा करेंसी एक्सचेंस रेट्स पब्लिश करने के सिस्टम की जगह लेगा।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के इस कदम का फायदा देश के आयातकों और निर्यातकों को सीधे तौर पर होगा। इस नए सिस्टम की मदद से वे डेली करेंसी एक्सचेंस रेट्स (Daily Currency Exchange Rates) में होने वाले सभी बदलावों पर निगाह रख और इस आसानी से कस्टम ड्यूटी को कैलकुलेट कर पाएंगे।

अभी क्या है व्यवस्था
मौजूदा समय में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड हर दो हफ्ते के अंतराल पर पहले और दूसरे गुरुवार को 22 देशों की मुद्राओं के एक्सचेंज रेट्स जारी करता है। ये रेट्स एसबीआई से लिए जाते हैं और ऐलान होने के बाद अगले दिन से लागू हो जाते हैं।
नया सिस्टम आने के बाद प्रतिदिन जारी होंगे रेट्स
सरकारी अधिकारियों की ओर से बताया गया कि पूरा सिस्टम ऑटोमेटेड होगा। नए एक्सचेंज रेट्स एसबीआई की ओर से प्रतिदिन एकीकृत इंडियन कस्टम ईडीआई सिस्टम (ICES) को भेजे जाएंगे और जिन्हें इंडियन कस्टम नेशनल ट्रेड पोर्टल (ICEGATE) पर शाम 6 बजे तक पब्लिश कर दिया जाएगा। इसमें पांच पैसे तक का एडजस्टमेंट हो सकता है।
.jpg)
जानकारी के मुताबिक, एसबीआई की ओर से छुट्टियों पर रेट्स को पब्लिश नहीं किया जाएगा और पिछले दिन जारी किए हुए रेट्स ही उस दिन के लिए मान्य रहेंगे।
नए सिस्टम में इस बात का भी खास ख्याल रखा गया है कि अगर कोई टेक्निकल खराबी आ जाती है, तो डाटा किस तरह ट्रांसफर होगा, जिससे कि आयातकों और निर्यातकों समय पर एक्सचेंज रेट्स मिल सकें।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।