Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CardLess Cash Withdrawal: बगैर डेबिट कार्ड एटीएम से निकलेगा पैसा, मोबाइल से ऐसे होगा सारा काम

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 10:58 AM (IST)

    CardLess Cash Withdrawal। अब आप क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। कैश निकालने के लिए आपको अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आपका मोबाइल फोन ही अब आपका कार्ड बन जाएगा। आइए जानते हैं कि इसका पूरा तरीका क्या है।

    Hero Image
    QR कोड स्कैन कर ATM से निकलेगा कैश

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अभी तक आप क्यूआर कोड का इस्तेमाल दुकान या मॉल में स्कैन कर पेमेंट करने के लिए करते थे, लेकिन अब आप कैश निकालने के लिए भी एटीएम की जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हां, आप बारकोड का इस्तेमाल कर अब कैश निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर भी यह सुविधा दी जाएगी, जिसके बाद वह अपने क्यूआर कोड से स्कैन कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ महीने पहले इसके बारे (upi app to withdraw cash) में जानकारी दी थी। आरबीआइ ने कहा था कि कि वो बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मुहैया कराने वाला है। ऐसे में अब NCR Corporation, जो बैंक को सॉफ्टवेयर से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराता है। उसने एटीएम मशीनों को यूपीआई से इनेबल करना चालू कर दिया है। मतलब कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब आप एटीएम कार्ड के बगैर एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे।

    डेबिट कार्ड की जरूरत खत्म

    आप जब कभी एटीएम से पैसा निकालने जाते थे, तो आपको एटीएम ले जाना बहुत जरूरी होता था। आप बगैर डेबिड कार्ड लगाए और पिन डाले पैसे विड्रॉ नहीं कर सकते थे। लेकिन, अब आपको इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन को साथ में रखना होगा। आप जैसे हर जगह (दुकान/शापिंग मॉल) पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही एटीएम से पैसे निकालने के लिए करना होगा।

    क्या है तरीका   

    आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पहुंचकर विड्रॉल कैश के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको एटीएम मशीन स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर (QR) कोड दिखाई देगा। इसके बाद आपको क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद आप अपना एमाउंट फिल कर (5000 रुपये- अधिकतम) UPI पिन डालें। इसके बाद आप मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।