Move to Jagran APP

UP Assembly Election 2022: Voter ID नहीं है तो ये 11 डॉक्यूमेंट्स दिखाकर डाल सकते हैं वोट

voter id stolen अगर आपका वोटर आईडी नहीं है या खो गया है तो आप इन 11 डाक्यूमेंट्स में से किसी एक की सहायता से आप वोट डाल सकते हैं। पैन कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस राज्य सरकार या केंद्र सरकार का सेवा पहचान पत्र जैसे अन्य दस्तावेज हैं।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 10 Feb 2022 02:35 PM (IST)Updated: Wed, 23 Feb 2022 10:09 AM (IST)
UP Assembly Election 2022: Voter ID नहीं है तो ये 11 डॉक्यूमेंट्स दिखाकर डाल सकते हैं वोट
Vidhan Sabha Chunav 2022 How to cast vote without voter id

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग 10 फरवरी से शुरू हो गई। वोटिंग की शुरुआत सबसे पहले उत्तर प्रदेश से हुई। उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में 7 चरणों में मतदान होना है। जिन राज्यों में चुनाव है, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब शामिल हैं। सभी चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। वोटर कार्ड गुम होने या गुम हो जाने या अधूरे मतदाता दस्तावेज की शिकायत लोग करने लगे हैं। लोगों को लगता है कि उनके पास वोटर कार्ड नहीं है तो वे वोट नहीं डाल पाएंगे। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिनका वोटर कार्ड खो गया है या आप इसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि इसका रास्ता है जहां आप वोट देने के अपने संवैधानिक अधिकार से नहीं चूकेंगे। हालांकि, आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए।

prime article banner

अपना वोट डालने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मतदाता पहचान पत्र (जिसे मतदाता फोटो पहचान पत्र या ईपीआईसी या मतदाता पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है) के साथ एक मतदाता पर्ची (इसे nvsp.in से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है) ले जाना आवश्यक है, जो चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। लेकिन क्या होगा अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है? क्या ऐसा कोई दस्तावेज है जो विकल्प के रूप में कार्य कर सकता है? जी हां, हम ऐसे ही विकल्प दस्तावेज के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिये आप वोट डाल सकते हैं।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार का सेवा पहचान पत्र
  • बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो के साथ पासबुक
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • सांसदों/विधायकों/एमएलसी, आदि को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
  • फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज

ये दस्तावेज आप अपने साथ ले जाकर वोट डाल सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.