सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tim Cook ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ा पाव, कर्मचारियों संग खिंचवाई तस्वीरें, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 09:31 PM (IST)

    Tim Cook India Visit एपल के भारत में 25 साल पूरे होने पर सीईओ टिम कुक भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करेंगे। सीईओ टिम कुक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव का लुत्फ उठाया है। (फोटो- माधुरी दीक्षित ट्वीटर)

    Hero Image
    apple store tim cook mukesh ambani residence antilia madhuri dixit vada pav

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे। कई बार भारत का दौरा कर चुके कुक के नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है। यात्रा के पहले दिन कुक सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन सहित अन्य शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के अधिकारियों ने कुक के भारत दौरे के दौरान उनके यात्रा कार्यक्रम के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया। सोमवार दोपहर को कुक ने खुद बीकेसी बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में ब्रांड के स्टोर के अंदर 100 से अधिक कर्मचारियों के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर अपने आगमन की पुष्टि की। स्टोर मगंलवार को खुलेगा।

    ऐसा रहा टिम कुक का पहला दिन

    Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), टिम कुक (Tim Cook) मुंबई में Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पहला स्टोर खोलने के लिए तैयार हैं। टिम कुक के भारत आने पर कई बड़े सेलिब्रेटी उनसे मिल रहे हैं। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने टिम कुक का मुंबई में शानदार स्वागत किया।

    माधुरी दीक्षित ने टिम कुक के साथ वड़ा पाव का भी लुत्फ उठाया। माधुरी दीक्षित ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर स्वागत के बारे में सोच भी नहीं सकते। टिम कुक ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए धन्यवाद, यह स्वादिष्ट था।

    BKC स्टोर के कर्मचारियों से मिले टिम कुक

    मंगलवार को उद्घाटन से पहले कुक मुंबई में कंपनी के बीकेसी स्टोर (Apple BKC Store) भी गए। उन्होंने कर्मचारियों के साथ स्टोर पर क्लिक की गई एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा "हैलो, मुंबई! हम कल नए एपल बीकेसी में अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते।" एपल के भारत में 25 साल पूरे होने पर, सीईओ टिम कुक भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करेंगे, जो कल यानी मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा।

    पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे टिम कुक

    टिम कुक अपनी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उप आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर सकते हैं। सोमवार दोपहर उन्हें मुकेश अंबानी से मिलने उनके घर एंटिला में भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुक ने अंबानी के आवास एंटिला का दौरा किया, जहां उन्होंने रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) और रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी (Esha Ambani) से मुलाकात की।

    कल खुलेगा Apple BKC स्टोर

    Apple 25 से अधिक वर्षों से भारत में काम कर रहा है, लेकिन इस सप्ताह ब्रांड को देश में अपने आधिकारिक रिटेल स्टोर मिल जाएंगे। 18 अप्रैल को अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च करने के बाद, कंपनी भारत में अपने दूसरे आधिकारिक रिटेल स्टोर का उद्घाटन 20 अप्रैल को दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में करेगी। Apple BKC स्टोर मंगलवार, 18 अप्रैल को मुंबई में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे खुलेगा।

    दिल्ली में भी खुलेगा स्टोर

    Apple BKC पिकअप की भी सुविधा दे रहा है। ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देना और उनके लिए सबसे प्रोडक्ट को चुनना और भी आसान हो जाएगा। स्टोर में 100 से अधिक सदस्य हैं जो 20 से अधिक भाषाएं बोलते हैं। मुंबई में मंगलवार को स्टोर के शुभारंभ के दो दिन बाद नई दिल्ली के साकेत में इसी तरह का स्टोर खोला जाएगा। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें