वायरल हुई Anand Mahindra की ब्लैक एंड वाइट टीवी और रिमोट वाली पोस्ट, कैप्शन ने लूट दिया सबका दिल
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर हैंडल पर हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जो उनके प्रशंसकों को हैरान कर देता है। उनका ट्विटर हैंडल फॉलोअर्स ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में ट्विटर पर 1960 के दशक के एक पुराने टीवी सेट का मजेदार मीम शेयर किया। तस्वीर पर कैप्शन है- मेरे माता-पिता के पास ऐसा टीवी था... मुझे याद है, क्योंकि उस समय मैं रिमोट था...।" उनकी यह पोस्ट इंटरनेट पर वारयल हो गई है।
67 वर्षीय उद्योगपति ने फोटो के साथ लिखा है- "शानदार। काश! रिमोट का आविष्कार कभी हुआ ही न होता।...कम से कम हम सभी हम सभी कुछ पाउंड हल्के और अधिक फिट होते!" पोस्ट को कुछ ही घंटों में 14,000 से अधिक लाइक्स मिले और यह वायरल हो गई।
.jpg)
नॉस्टेलजिया के दौर में ले गए आनंद महिंद्रा
उद्योगपति आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को देखकर लोग अपने पुराने दिनों को याद करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट को प्योर नॉस्टेल्जिया करार दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "तब बहुत कम चैनल हुआ करते थे। आज के समय में चैनल बदलते-बदलते इंसान का वजन रिमोट जितना कम हो जाएगा।"
यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट
एक अन्य यूजर ने लिखा, "यहां भी वही कहानी। #GharGharKiKahani तक वे दिन थे, जब हमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए एंटीना को थोड़ा (बहुत) घुमाना पड़ता था। बताने की जरूरत नहीं कि मैं इसमें काफी एक्सपर्ट था।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तस्वीर के साथ इतनी पुरानी यादें जुड़ी हैं। मैं अपने दादाजी के लिए छत पर एंटीना को लगातार पकड़े रहता था।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "उस समय, जब टीवी चैनल के विकल्प सीमित थे, हम चुटकियों में अपने पसंदीदा चैनल पर ध्यान केंद्रित कर लेते थे, लेकिन अब तो अधिकांश समय यह सर्च करने में निकल जाता है कि क्या देखना है।"
एक अन्य यूजर ने बहुत सार्थक कमेंट किया कि इससे परिवारों को एक साथ रहने में भी मदद मिलती थी। अब हर कोई अपने कमरे में...अपने मोबाइल पर बिजी रहता है। परिवार की बातों और चर्चा के लिए समय नहीं है।"


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।