सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Adani Green Energy: कर्ज में डूबे श्रीलंका को अदाणी का सहारा, पवन ऊर्जा परियोजनाओं पर हो रहा करोड़ों का निवेश

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 01:56 PM (IST)

    Adani Group Wind Power Project In Sri Lank अदाणी ग्रुप श्रीलंका में बड़ा निवेश करने जा रही है। इसके तहत कंपनी अपने पवन ऊर्जा परियोजना के तहत वहां दो फा ...और पढ़ें

    Adani Group Investment In Wind Power Project In Sri Lank

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group Projects In Sri Lanka: आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका ने दिवालिएपन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद वहां महंगाई तेजी से बढ़ी है। इसी बीच वहां की स्थिती को सुधारने के लिए अदाणी ग्रुप श्रीलंका में एक बड़ा निवेश करने जा रही है। श्रीलंका ने अपने पहले बड़े विदेशी निवेश की घोषणा की, जिसमें अदाणी ग्रुप द्वारा 442 मिलियन डॉलर (लगभग 36 अरब रुपये) की पवन ऊर्जा परियोजना (Wind Power Project) को मंजूरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परियोजना के अलावा अदाणी ग्रुप श्रीलंका के सबसे बड़े बंदरगाह पर 700 मिलियन डॉलर के पोर्ट टर्मिनल प्रोजेट पर भी काम कर रही है। इसे भारत के तरफ से चीन के बढ़ते प्रभाव के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

    दो विंड फार्म किए जाएंगे स्थापित

    जानकारी के मुताबिक, अदाणी ग्रुप श्रीलंका में अपने दो दो विंड फार्म को स्थापित करेगी और दोनों फार्म 2025 तक राष्ट्रीय ग्रिड को बिजली की आपूर्ति करेंगे। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने कहा कि पवन ऊर्जा परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए उन्होंने बुधवार को कोलंबो में अदाणी के अधिकारियों से मुलाकात की। उनके मुताबिक, दिसंबर 2024 तक बिजली संयंत्रों को कमीशन किया जाएगा।

    पोर्ट टर्मिनल प्रोजेट होगा महत्वपूर्ण

    पवन ऊर्जा परियोजना के अलावा, अदाणी ग्रुप एक पोर्ट टर्मिनल परियोजना पर भी काम कर रही है, जिसे 2021 में कोलंबो में 700 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ शुरू किया गया था। यह एक रणनीतिक परियोजना के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें फर्म कोलंबो हार्बर में एक चीनी-संचालित टर्मिनल के ठीक बगल में 1.4 किलोमीटर, 20 मीटर गहरी जेट्टी का निर्माण हो रहा है।

    बता दें कि यह दुबई और सिंगापुर के बीच एकमात्र गहरे समुद्र के कंटेनर बंदरगाह है और चीन के बढ़ते प्रभाव पर सरकार की बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए एक जवाबी कार्रवाई रूप में देखा जा रहा है। अदाणी ग्रुप को भारत सरकार द्वारा कॉन्ट्रेक्टर के रूप में नॉमिनेट किया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    Income Tax Return (ITR) Explained: क्यों भरा जाता है आईटीआर, आपके लिए कौन-सा फॉर्म होगा सही

    EPFO Rule: प्रॉविडेंट फंड नहीं जमा कर रही कंपनी तो करें ये उपाय, ब्याज के साथ मिलेगा पूरा पैसा

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें