Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप के शेयरों का लगातार चौथे दिन जबरदस्त प्रदर्शन जारी, Adani Enterprises करीब 18 प्रतिशत चढ़ा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 03:41 PM (IST)

    Adani Group Share Rally अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी का दौर जारी है। आज अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी ट्रांसमिशन अदाणी ग्रीन एनर्जी अदाणी विल्मर और अदाणी पावर के शेयरों में 5-5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Adani companies shares rally continue in fourth Day

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी ग्रुप की कंपनियों में शुक्रवार के कारोबार सत्र में दमदार तेजी देखी गई। ग्रुप के सभी शेयर 15 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक चढ़े हुए हैं। बता दें, ये तेजी ऐसे समय पर देखी जा रही है, जब अमेरिकी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने ग्रुप की कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 3:00 बजे तक एनएसई पर अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 17.78 प्रतिशत बढ़कर 1892 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 10.61 प्रतिशत 688.70 पर कारोबार कर रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर और अदाणी पावर के शेयरों में 5-5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा हुआ था। 

    इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर 4.99 प्रतिशत, अंबुजा और एसीसी सीमेंट का शेयर 6.02 प्रतिशत और 5.25 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। यह लगातार चौथा दिन है, जब ग्रुप के शेयरों में रैली देखने को मिली है। 

    शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

    आज की बात करें तो बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 900 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,806 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 267 अंक या 1.55 प्रतिशत बढ़कर 17,589.65 अंक पर है।

    जीक्यूजी ने खरीदे अदाणी ग्रुप के शेयर

    अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को दिए एक बयान में कहा कि जीक्यूजी ग्रुप की कंपनियों में निवेश कर रहा है, जो कि देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट और पोर्ट ऑपरेटर है। इसके साथ ग्रुप के पास देश की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है और 2030 तक देश की रिन्यूएबल क्षमता का 9 प्रतिशत होगा।

    बता दें, अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी गिरावट देखने को मिली थी और ग्रुप की मार्केट कैप में 140 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी। इससे पहले शुक्रवार को ग्रुप की 10 कंपनियों के सभी शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे।