Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अदाणी और डीबी पावर का समझौता विफल; नहीं हुए हस्ताक्षर, एसएंडपी की समीक्षा निगरानी में Adani Transmission

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 05:54 PM (IST)

    Adani and DB Power Agreement अदाणी और डीबी पावर का समझौता विफल हो चुका है। इसे पिछले साल अगस्त में किया गया था। वहीं अब एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) के लिए अपने ईएसजी मूल्यांकन को समीक्षा के तहत रखा है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Adani and DB Power Agreement Fails, Adani Transmission Under Review

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group की कंपनी अदाणी पावर और डीबी पावर लिमिटेड की कोयला से बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट के लिए किया जाना वाला समझौता रद्द हो गया है। इसके लिए 7,017 करोड़ रुपये के अधिग्रहण की योजना बनाई गई थी, लेकिन बिना किसी लेन-देन को पूरा किये समझौते की समय-सीमा समाप्त हो गई है। समझौते की खबर आने के साथ ही यह चर्चा में बनी हुई थी, लेकिन अब यह इस बात का इशारा करती है कि अधिग्रहण फिलहाल के लिए बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग द्वारा उठाए गए सवालों के बाद अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) के लिए अपने ईएसजी मूल्यांकन को समीक्षा के तहत रखा है।

    एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एक बयान में कहा, "हम भारतीय नियामकों द्वारा किसी भी जांच और अदाणी समूह द्वारा किए गए किसी भी अतिरिक्त खुलासे सहित विकास की बारीकी से निगरानी करेंगे।"

    अदाणी पावर ने दी जानकारी

    अदाणी पावर ने अपने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि 18 अगस्त, 2022 के समझौते की अवधि समाप्त हो गई है।" स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने यह कारण नहीं बताया कि सौदा पूरा नहीं हो सका या भविष्य में सौदा फिर से शुरू हो जाएगा।

    चार बार बढ़ा चुकी है लॉन्ग-स्टॉप तिथि

    जानकारी के लिए बता दें कि अदाणी और डीबी पावर के बीच हुए समझौते की लॉन्ग-स्टॉप तिथि को चार बार बढ़ाया जा चुका है। पिछले साल अगस्त में शुरुआती सौदे किये गए थें। इसके बाद लॉन्ग-स्टॉप की तारीख को पहले 30 नवंबर, 2022 और फिर 31 दिसंबर, 2022, 15 जनवरी, 2023 और अंत में 15 फरवरी, 2023 तक बढ़ाया गया था। यह ऐसे समय में आया है जब पोर्ट-टू-एनर्जी ग्रुप कथित धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर की एक रिपोर्ट के नतीजों से जूझ रहा है।

    923 मेगावाट की क्षमता वाला संयंत्र

    डीबी पावर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 2x600 मेगावाट के कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्र का संचालन करता है। डीबी पावर के पास अपनी क्षमता के 923.5 मेगावाट के लिए लंबी और मध्यम अवधि के बिजली खरीद समझौते हैं और राज्य में थर्मल पावर क्षेत्र में अदाणी पावर की पेशकश से इसके विस्तार होने की उम्मीद थी।

    ये भी पढ़ें-

    Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे पैसा, जान लीजिए ये तरीका; आसानी से मिल जाएगी पूरी रकम

    ITR Form: 1 अप्रैल से आ रहे हैं नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, करदाता ऐसे उठा सकते हैं फायदा