Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar News! घर बैठे कर सकते हैं आधार से जुड़े ये 35 काम, जान लीजिए क्या है तरीका

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Jun 2021 07:06 AM (IST)

    आज के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत लगभग हर काम के लिए पड़ती है। चाहे नया सिम कार्ड लेना हो या किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो इनकम टैक्स फाइल करना हो या फिर पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालने हो।

    Hero Image
    UIDAI ने अपने मोबाइल एप mAadhaar App को अपडेट किया है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के दौर में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत लगभग हर काम के लिए पड़ती है। चाहे नया सिम कार्ड लेना हो या किसी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, इनकम टैक्स फाइल करना हो या फिर पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकालने हो। ऐसे में आधार कार्ड में दर्ज विवरण का अपडेट होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, आधार कार्ड जारी करने वाला संगठन UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को कई तरह के कार्य ऑनलाइन करने की सहूलियत देता है। इसी कड़ी में UIDAI ने अपने मोबाइल एप mAadhaar App को अपडेट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है, ''आधार कार्ड डाउनलोड, स्टेटस चेक, आधार रिप्रंट ऑर्डर करने, आधार केंद्र लोकेट करने जैसे काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। इसके लिए आपको mAadhaar App को डाउनलोड करना होगा...।''

    UIDAI ने साथ-ही-साथ इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रायड यूजर्स के लिए) व Apple App Store (iOS यूजर्स के लिए) से डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है।

    एक अन्य ट्वीट में UIDAI ने कहा है कि '#mAadhaar App में नए और अपेडेटेड फीचर्स और सर्विसेज उपलब्ध हैं। आप पूर्व में इंस्टॉल किसी भी वर्जन को अनइंस्टॉल कर दीजिए और नए एवं लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लीजिए।'

    UIDAI ने कहा है, ''आपके mAadhaar में तीन अहम सेक्शन हैंः ''Aadhaar Services Dashboard- आधार कार्ड होल्डर्स के लिए सभी आधार ऑनलाइन सेवाओं के लिए यह एकल विंडो है। My Aadhaar Section: आपके द्वारा ऐड किए गए आधार प्रोफाइल के लिए पर्सनलाइज्ड स्पेस, इनरॉलमेंट सेंटर सेक्शनः निकटतम इनरॉलमेंट सेंटर को लोकेट करने के लिए।''

    mAadhaar पर ये सेवाएं प्रमुख रूप से उपलब्ध हैंः

    1. Aadhaar Card को डाउनलोड करने की सुविधा

    2. EID या UID को Reteieve करने की फैसिलिटी

    3. Aadhaar को वेरिफाई करने की सुविधा

    4. ईमेल एड्रेस/ मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने की फैसिलिटी

    5. वर्चुअल आईडी जेनरेट करने की सुविधा

    6. QR Code Scan का काम भी आप इस ऐप के जरिए कर सकते हैं।

    7. साथ ही QR कोड जेनरेट भी किया जा सकता है।

    8. पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी

    comedy show banner
    comedy show banner