Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card में Mobile Number कैसे अपडेट करें? जानें तरीका

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 12:05 AM (IST)

    How To Update Mobile Number In Aadhaar Card मौजूदा समय में आधार कार्ड किसी भी शख्स के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट होना रहना चाहिए। खबर में आगे इसकी प्रक्रिया जानिए-

    Hero Image
    Aadhaar Card में Mobile Number कैसे अपडेट करें? जानें तरीका

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार या तमाम निजी एजेंसियों की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी जरूरत हो सकती है। बीते कुछ सालों में आधार कार्ड ने काफी हद तक पहचान पत्र के तौर पर सांकेतिक जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह दोनों ही दस्तावेज एक दूसरे से अलग हैं। लेकिन, मौजूदा वक्त में आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है। आधार कार्ड भारतीयों को प्रदान की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। आधार कार्ड में आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक विवरण होता है।

    ऐसे में क्योंकि आपका फोन नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपका नंबर UIDAI के डेटाबेस में हमेशा अपडेट रहे यानी जो नंबर मोजूदा समय में इस्तेमाल कर रहे हैं, वह नंबर UIDAI के पास भी होना चाहिए ताकि आधार कार्ड में किए जाने वाले किसी बदलाव को आप आसानी से कर सकें।

    इसके अलावा अगर आप अपने आधार कार्ड का किसी ऐसी जगह इस्तेमाल करते हैं, जहां आपको आधार कार्ड को ओटीपी के जरिए वेरिफाई कराना हो तो उस स्थिति में ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आता है और अगर आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड में अपडेट नहीं होगा तो आप उसे वेरिफाई नहीं करा पाएंगे।

    हालांकि, किसी कारण से अगर आपने मोबाइल नंबर बदला है और उसे आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चलिए, इसे अपडेट करने का तरीका जानते हैं।

    Aadhaar Card में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

    • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर जाएं।
    • Get Aadhaar पर क्लिक करें।
    • आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।
    • फॉर्म सही से भरें और उसे लेकर नजदीका आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं।
    • एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्‍चर कराना होगा।
    • यहां 50 रुपये फीस देनी होगी।
    • यहां से आपको URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा।
    • यह सब होने के 90 दिनों (अधिकतम समय) में आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।