Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card में नाम, नंबर, फोटो और पता...सब कुछ होता है अपडेट, ये हैं आसान तरीके

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 07:57 AM (IST)

    Aadhaar Card Update अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम नंबर फोटो और पता अपडेट करना चाहते हैं तो इस लेख में आप इससे जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को शुल्क का भुगतान करना होता है।

    Hero Image
    Aadhaar Card में नाम, नंबर, फोटो और पता...सब कुछ होता है अपडेट, ये हैं आसान तरीके

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जिसे आधार नंबर कहा जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। इसके अलावा आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, फोटो, पता आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं। मोबाइल नंबर भी इससे लिंक कराना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम, फोटो, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराना है तो इस लेख में आगे आप इसकी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड में नाम और पता कैसे अपडेट करें?

    • https://uidai.gov.in/ पर जाइए।
    • My Aadhaar के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' पर जाएं।
    • फिर 'Update Demographics Data Online' पर क्लिक करें।
    • आधार अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर पर क्लिक करें।
    • फिर लॉग इन करें।
    • यहां नाम और पता बदलने का ऑप्शन मिलेगा।
    • जो भी बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
    • पता बदलना है तो उसकी या फिर नाम बदलना है तो उसकी, जरूरी जानकारी भरें और प्रूफ दें।
    • यहां 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
    • अब आपके फोन पर अपडेट का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

    • uidai.gov.in पर जाएं।
    • Get Aadhaar पर क्लिक करें।
    • आधार /करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें।
    • फॉर्म भरें और उसे लेकर नजदीका आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
    • एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्‍चर कराना होगा।
    • 50 रुपये फीस देनी होगी।
    • आपको URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा।
    • इसके बाद 90 दिनों (अधिकतम समय) में आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।

    आधार कार्ड की फोटो बदलने का तरीका

    • यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
    • आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
    • फॉर्म में जरूरी विवरण भरें।
    • फॉर्म को लेकर पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं और जमा करें।
    • केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा।
    • आपकी नई तस्वीर ली जाएगी।
    • आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा।
    • इसके बाद आपको अद्यतन अनुरोध (यूआरएन) की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
    • यूआरएन से आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।
    • आधार में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें