Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar कार्ड में कराते हैं ये बदलाव तो जान लीजिए कितना आएगा खर्च

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 08:25 AM (IST)

    UIDAI द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक नाम पता ईमेल आईडी जेंडर मोबाइल नंबर में बदलाव कराने पर 50 रुपये देने होंगे।

    Aadhaar कार्ड में कराते हैं ये बदलाव तो जान लीजिए कितना आएगा खर्च

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कई बार आधार कार्ड में बदलाव की नौबत आ जाती है। ऐसे में अगर आपको आधार में बदलाव कराना है तो इसके लिए शुल्क चुकाना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको अब थोड़े ज्यादे पैसे चुकाने होंगे। UIDAI की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक्स में कोई बदलाव कराना है तो उसे नया शुल्क देना होगा। UIDAI से जारी सर्कुलर के मुताबिक, नाम, पता, ईमेल आईडी, जेंडर, मोबाइल नंबर में बदलाव कराने पर 50 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 25 रुपये शुल्क देना होता था। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं। इसके अलावा अगर फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स और आईरिस में बदलाव होता है तो इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि अगर कोई व्यक्ति UIDAI की वेबसाइट से अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करता है तो इसके लिए उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, अगर आधार सेंटर से कोई अपडेट होता है तो इसके लिए शुल्क लगेगा। आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से रीप्रिंट करने पर भी शुल्क देना होगा।

    आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपये देने होंगे। इसमें कार्ड का प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी भी शामिल है। इस शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिये किया जा सकता है।

    बता दें कि पहली बार आधार के एनरोलमेंट के लिए अप्लाई करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा किसी बच्चे की उम्र 5 साल से 15 साल के बीच होती है और उसका बायोमेट्रिक अपडेट होता है तो इस पर भी कोई शुल्क नहीं देना होता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner