Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card में बिना किसी प्रुफ के भी अपडेट करा सकते हैं पता, बस करना होगा ये काम, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 08:07 AM (IST)

    Aadhaar Card Address Update आधार कार्ड में सबसे बड़ी सुविधा इस बात को लेकर होती है कि इसमें आप विभिन्न तरह के विवरण में ऑनलाइन तब्दीली करा सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज पता में भी किसी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट किया जा सकता है।

    Hero Image
    UIDAI आधार कार्ड धारकों को बिना किसी प्रुफ के भी पता अपडेट कराने की सहूलियत देता है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Aadhaar Card आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। अगर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं या किसी तरह की सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हर कदम पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड में दर्ज हर जानकारी का बिल्कुल दुरुस्त और अपेडेटेड होना जरूरी होता है। दरअसल, आधार कार्ड पते का भी एक मान्य दस्तावेज है। ऐसे में अगर आप अपना घर बदल रहे हैं तो सबसे पहले आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना चाहते होंगे। हालांकि, कई बार कोई प्रुफ नहीं होने की वजह से इसमें दिक्कत पेश आती है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड में सबसे बड़ी सुविधा इस बात को लेकर होती है कि इसमें आप विभिन्न तरह के विवरण में ऑनलाइन तब्दीली करा सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज पता में भी किसी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट किया जा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को बिना किसी प्रुफ के भी पता अपडेट कराने की सहूलियत देता है। 

    आइए जानते हैं कि इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या हैः

    1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर लॉग ऑन करिए।

    2. अब 'My Aadhaar' मेन्यू के अंतर्गत ‘Address Validation Letter’ पर क्लिक कीजिए।

    3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।

    4. यहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक का वर्चुअल आईडी प्रविष्ट कीजिए।

    5. अब वेरिफिकेशन के लिए ‘Captcha Code’ सबमिट कीजिए।

    6. इसके बाद 'Send OTP' के बटन पर क्लिक कीजिए।

    7. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या आठ अंक का टीओटीपी प्रविष्ट कीजिए।

    8. इसके बाद वेरिफायर जैसे ही लिंक पर क्लिक करता है, उसे वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा। 

    9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर कीजिए।

    10. इस सत्यापन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त होगा।

    11. अब  ‘SRN’ के साथ लॉग-इन करिए। इसके बाद एड्रेस प्रीव्यू कीजिए और स्थानीय भाषा में दर्ज पता को जरूरत के हिसाब से एडिट कीजिए। अब डिक्लियरेशन पर टिक कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।

    12. अब स्थानीय भाषा में दर्ज पता को एडिट कीजिए और सेव बटन पर क्लिक कीजिए।

    13. एक बार फिर से डिक्लियरेशन पर टिक कीजिए और सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करिए।

    14. अब वेरिफायर के एड्रेस पर डाक से एक सीक्रेट कोड के साथ 'एड्रेस वैलिडेशन लेटर' भेजा जाएगा।

    15. एक बार फिर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करिए और 'Proceed to Update Address' के लिंक पर क्लिक कीजिए।

    16. अब आधार नंबर के साथ लॉग-इन करिए और ‘Update Address via Secret Code’ विकल्प को चुनिए।

    17. अब सीक्रेट कोड प्रविष्ट कीजिए, इसके बाद नए एड्रेस को प्रीव्यू कीजिए एवं 'Submit' बटन पर क्लिक कीजिए।