Credit Card बिल पेमेंट में EMI का विकल्प चुनें या नहीं, जानिए
Credit Card बिल का भुगतान अगर आप EMI के द्वारा करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आपके लोन की अवधि लंबे समय तक चलेगी।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card बिल का भुगतान अगर आप EMI के द्वारा करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि आपके लोन की अवधि लंबे समय तक चलेगी। ऐसे ग्राहक जो एक बार में क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं कर सकते उनके लिए EMI का विकल्प बेहतर है। यदि आप EMI शुरू करवाते हैं और समय पर किस्तों का भुगतान कर देते हैं तो आपको इसके लिए अलग से कोई ब्याज दर नहीं देना होता है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल को EMI में बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट EMI विकल्प चुन सकते हैं, आप चाहें तो कस्टमर केयर फोन करके भी EMI के लिए बात कर सकते हैं।
यदि आप नियत तारीख से पहले बिल की पूरी राशि का भुगतान करते हैं, तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। हालांकि, यदि आप राशि को EMI में परिवर्तित करते हैं, तो आपको बिल राशि का भुगतान ब्याज सहित करना होगा।
यह भी पढ़ें: वेतन से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये चार बातें आपके काम की हैं
EMI के जरिए क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे होता है
जब आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को EMI में बदलते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड के बिल को निश्चित किस्तों या छोटे EMI में बांटा जाता है, जो कि निश्चित संख्या में महीनों के लिए चुकाया जाता है।
EMI के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए लगने वाले चार्ज
EMI में बदले बिल राशि पर ब्याज दर
यह ब्याज दर एक कार्ड जारीकर्ता से दूसरे में अलग हो सकता है। आम तौर पर ब्याज दर आपके कर्ज के कार्यकाल से जुड़ा होता है, जितना लंबा कार्यकाल, उतना अधिक ब्याज। आम तौर पर बिल या कार्ड जारी करने वाले के द्वारा बिल को EMI में बदलने के लिए छह महीने से दो साल की अवधि की पेशकश की जाती है।
प्रोसेसिंग फीस
कुछ बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते हैं। हालांकि, कुछ बैंक एक एडवांस लोन प्रोसेसिंग शुल्क लगा सकते हैं। यह चार्ज बैंक से बैंक में भिन्न होता है और आमतौर पर आपके बिल की राशि का 3 फीसद (EMI में परिवर्तित) या आपके कार्ड और बिल या कर्ज राशि पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें: UPI इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन 4 तरीके से ठग रहे हैं जालसाज, जानिए बचाव के तरीके
प्रीपेमेंट चार्ज
लागू टैक्स के साथ-साथ पूर्व भुगतान शुल्क की जांच करें। यदि आप लोन EMI अवधि समाप्त होने से पहले अपना बकाया चुकाना चाहते हैं तो बैंक या कार्ड जारीकर्ता आपसे पूर्व भुगतान शुल्क ले सकते हैं।
GST
जहां भी जरूरी हो वहां सभी पर 18 फीसद जीएसटी लग जाता है।
क्या आपको EMI का विकल्प चुनना चाहिए
आपको EMI का विकल्प हमेशा इमरजेंसी में ही चुनना चाहिए, जब आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया का भुगतान करने में असमर्थ हों तो ही EMI का विकल्प चुनें। इसके अलावा, EMI विकल्प के लिए आवेदन करने से पहले, अपने क्रेडिट कार्ड EMI पर लगाए गए ब्याज दर की तुलना पर्सनल लोन या टॉप-अप होम लोन से करें। उस विकल्प को चुनें जो सबसे सस्ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।