Wipro का धमाका: शेयरधारकों को देगी 5 रुपये डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट
आईटी दिग्गज विप्रो ने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने डिविडेंड (Wipro dividend 2025) के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई और पेमेंट डेट 15 अगस्त 2025 तय की है। विप्रो का कर-पश्चात लाभ 3330 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 22135 करोड़ रुपये रहा।

नई दिल्ली। आईटी दिग्गज विप्रो (Wipro) ने आज, 17 जुलाई को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। साथ ही कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी घोषित कर दी है। 17 जुलाई को विप्रो लिमिटेड के शेयर 1.5% गिरकर 258.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
विप्रो Q1 रिजल्ट
विप्रो ने का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) 3,330 करोड़ रुपये रहा। जो तिमाही-दर-तिमाही 7% की गिरावट दर्शाता है, लेकिन साल-दर-साल 10% की वृद्धि दर्शाता है। दूसरी ओर, विप्रो का रेवेन्यू 22,135 करोड़ रुपये रहा। जबकि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में यह 21,964 करोड़ रुपये था।
विप्रो डिविडेंड 2025
विप्रो के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों के लिए 250 फीसदी डिविडेंड पेमेंट को मंज़ूरी दे दी है। 2 रुपये के अंकित मूल्य के साथ, यह प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड पेमेंट होगा।
विप्रो डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
विप्रो की ओर से जारी नियामकीय सूचना के अनुसार, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की गई है। विप्रो ने कहा, "कंपनी के सदस्यों को 2 रुपये प्रति शेयर के सममूल्य पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड 28 जुलाई, 2025 को दिया जाएगा, जो रिकॉर्ड डेट है।
विप्रो डिविडेंड पेमेंट डेट
विप्रो ने कहा, "अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।