Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल में 1763 फीसदी रिटर्न! आज अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 15% क्यों चढ़े, जानें बड़ी वजह

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:29 PM (IST)

    डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर (Apollo Micro Systems shares) में आज 15% तक की तेजी आई और यह ₹236.40 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी को डीआरडीओ और रक्षा पीएसयू से ₹25.12 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं जिसके चलते शेयरों में उछाल आया है।

    Hero Image
    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (apollo micro systems shares) आज 15 फीसदी तक उछले हैं।

    नई दिल्ली। डिफेंस सेक्टर के शेयर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (apollo micro systems shares) आज 15 फीसदी तक उछले हैं।  इसके साथ यह ₹ 236.40 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर अपने पिछले बंद भाव ₹ 205.23 के मुकाबले ₹ 206 पर खुला और कमजोर बाजार धारणा को दरकिनार करते हुए 15 फीसदी की तेजी के साथ ₹236.40 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 1 बजे डिफेंस सेक्टर के शेयर में 15.49 फीसदी की बढ़त के साथ ₹ 231.85 पर कारोबार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें : Reliance Power Stock ने भर दी झोली, जानें 3 दिन में 15 फीसदी तेजी के बाद अभी कितनी कमाई बाकी!

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर की कीमत क्यों बढ़ रही है?

    रक्षा क्षेत्र के लिए अनुकूल भावना, स्वदेशीकरण के बीच बढ़ते सरकारी खर्च और रणनीतिक सौदों से रक्षा शेयरों में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है। सरकारी ऑर्डरों में वृद्धि की संभावना तथा वैश्विक निर्यात में बढ़ते अवसरों ने इस क्षेत्र को निवेशकों के ध्यान में ला दिया है। 21 अगस्त को बाजार समय के दौरान एक्सचेंज फाइलिंग में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा कि उसे डीआरडीओ और रक्षा पीएसयू से 25.12 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

    कंपनी ने कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को डीआरडीओ और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों से 25.12 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है।"

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर प्राइस

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर लगातार छह सत्रों से हरे निशान में है और इस दौरान कुल मिलाकर 27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले महीने 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद अगस्त में अब तक शेयर 35 प्रतिशत उछल चुका है।

    वर्ष-दर-वर्ष, इस शेयर में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले साल 23 अक्टूबर को ₹ 87.99 के अपने 52-हफ़्तों के निचले स्तर पर पहुँच गए थे। पिछले 10 महीनों में, यह शेयर लगभग 170 प्रतिशत बढ़कर अपने नए 52-हफ़्तों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)