कौन हैं गिरीश कौसगी, जिनके इस्तीफे से PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मचा हाहाकार, 16% तक टूटे
Girish Kousgi Resign पंजाब हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के बाद भारी बिकवाली आई है। ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि पीएनबी हाउसिंग में बदलाव लाने नए व्यवसायों को बढ़ाने और एसेट क्वालिटी में सुधार लाने में उनकी भूमिका रही है। ऐसे में उनका जाना का पीएनबी हाउसिंग के लिए एक बड़ा लॉस हो सकता है।

नई दिल्ली। अगस्त की पहली तारीख पीनएबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance Shares) के शेयरों के लिए बड़ी भारी पड़ी है, क्योंकि एक खबर के चलते इस कंपनी के स्टॉक 16 फीसदी तक टूट गए हैं। हालांकि, यह खबर 31 जुलाई को निकलकर आई, लेकिन इसका असर 1 अगस्त को देखने को मिल रहा है। दरअसल, इस फाइनेंस कंपनी ने बताया कि एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी (PNB Housing MD and CEO Girish Kousgi) का इस्तीफा बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद कुछ ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में इस कदम को नेगेटिव बताया।
दरअसल, ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि पीएनबी हाउसिंग में बदलाव लाने, नए व्यवसायों को बढ़ाने और एसेट क्वालिटी में सुधार लाने में उनकी भूमिका रही है। ऐसे में उनका जाना का पीएनबी हाउसिंग के लिए एक बड़ी क्षति हो सकती है।
22 जुलाई से शेयरों में जारी गिरावट
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 22 जुलाई से गिरावट हावी है और सीईओ के इस्तीफे की खबरे के बाद तो मानों शेयरों में भूचाल आ गया। इस हाउसिंग कंपनी ने कहा कि बोर्ड गिरीश कौसगी के जाने के बाद विशेषज्ञता और इंडस्ट्री में लंबा अनुभव वाले सीईओ की तुरंत तलाश शुरू करेगा।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति के अध्यक्ष आर चंद्रशेखरन ने कहा, "बोर्ड एक नए प्रमुख की नियुक्ति के लिए एक कठोर, पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया शुरू करेगा जो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की विरासत को और आगे बढ़ाएगा। हमें विश्वास है कि हम जल्द ही एक बेहतर और इस पोस्ट के लिए उपयुक्त पेशेवर की पहचान कर लेंगे, जो हमारी लंबी अवधि में हमारे वैल्यू क्रिएशन के लक्ष्यों को नई गति व दिशा देगा।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।