Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे बड़े निवेशक इस कंपनी के डिविडेंड से कमाते हैं हर घंटे 80 लाख रुपये

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को आज कौन नहीं जानता। हर निवेशक उनकी निवेश रणनीति में दिलचस्पी रखता है। वॉरेन बफे (Warren Buffett Investors Tips) इस इंटरनेशनल कंपनी के डिविडेंड से ही 80 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। आइए इस बारे में डिटेल देखते है।

    Hero Image
    वॉरेन बफे कोका-कोला से हर घंटे 80 लाख की कमाई!

     नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे ( Warren Buffett) की निवेश रणनीति से हर कोई प्रेरणा लेता आया है। वे आज एक कंपनी के डिविडेंड से ही बैठे-बैठे हर घंटे 80 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये कंपनी कौन-सी है और कैसे वे इतना कमा पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने काफी लंबे समय पहले ही कोका-कोला (KO) के शेयरों पर निवेश किया है। हर कंपनी अपने तिमाही नतीजे पर लाभ का हिस्सा निवेशकों को डिविडेंड के रूप में देती है। ये कंपनी पर निर्भर करता है कि वे कितने डिविडेंड बांटना चाहती है। डिविडेंड से होने वाली कमाई शेयर होल्डिंग पर निर्भर करती है।

    किस कंपनी के डिविडेंड से कमाते हैं 80 लाख रुपये

    वॉरेन बफे ने बहुत पहले ही Coca Cola के स्टॉक खरीदे थे। उनके पास अभी कोको कोला के 400 मिलियन शेयर्स है। कोको कोला कंपनी अभी 2.04 डॉलर प्रति शेयर डिविडेंड बांट रही है। ये डिविडेंड कंपनी अपने तिमाही नतीजे के आधार पर बांटती है।

    इन आंकड़ों के अनुसार वॉरेन बफे इस कंपनी के डिविडेंड से ही 816 डॉलर हर साल कमा रहे हैं। अगर इसी आंकड़े को एक दिन में बांटा जाएं, तो ये 2,235,616 डॉलर हो जाता है। वहीं घंटे के हिसाब से ये 93,150 डॉलर होता है।

    भारतीय रुपयों में बात करें, तो वॉरेन बफे डिविडेंड से हर घंटे 8040882 कमा रहे हैं। ये कंपनी अभी अमेरिकन मार्केट में ही लिस्ट है अगर आप इसके शेयर पर्चेज करना चाहते हैं, तो आप अमेरिकन मार्केट के जरिए ह पैसा लगा सकते हैं।

    वॉरेन बफे और Coca Cola शेयर के साथ इतिहास

    साल 1988 और 1994 के बीच वॉरेन बफे ने इस कंपनी के 400 मिलियन शेयर खरीद लिए थे। उस समय इनकी कुल कीमत 1.3 बिलियन डॉलर थी, ये उस समय कोको कोला के पूरे स्टॉक का 7 फीसदी से ज्यादा था। वहीं उन्होंने कभी भी इस कंपनी के एक शेयर तक नहीं बेचे।